19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं जमा की सूची, 34 प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर लगायी रोक

अररिया : शैक्षणिक सत्र 2017-18 में लाभुक आधारित योजनाओं से लाभान्वित होने वाले नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची जमा नहीं करने को लेकर डीइओ ने जिले के 34 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दिया है. डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पत्र निर्गत कर […]

अररिया : शैक्षणिक सत्र 2017-18 में लाभुक आधारित योजनाओं से लाभान्वित होने वाले नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची जमा नहीं करने को लेकर डीइओ ने जिले के 34 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दिया है. डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पत्र निर्गत कर कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 में लाभुक आधारित योजना में लाभान्वित होने वाले नियमित रूप से नामांकित छात्र-छात्राएं जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम नहीं हो से संबंधित प्रतिवेदन प्रपत्र में छह अक्तूबर तक मांग की गयी थी.

सात अक्तूबर को प्रतिवेदन राज्य स्तरीय बैठक में प्रतिवेदित किया जाना था. 23 सितंबर की बैठक में इसकी जानकारी आप सबों को दी गयी थी. इसके अलावा सभी प्रधानाध्यापकों को व्यक्तिगत तौर पर व्हाट्स अप पर भी दी गयी थी. आपलोगों के द्वारा वांछित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराया गया. जो काफी चिंता एवं खेद का विषय है. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन स्पष्टीकरण के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. तत्काल प्रभाव से आपका वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है. लाभान्वित बच्चों की सूची जमा नहीं कराने वालों में अररिया प्रखंड के दो, रानीगंज प्रखंड के आठ, जोकीहाट प्रखंड के चार, सिकटी के एक, पलासी के तीन, कुर्साकांटा के एक, फारबिसगंज के पांच, नरपतगंज के छह व भरगामा के चार विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल है. जिनके वेतन भुगतान पर रोक लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें