दिल्ली में गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में जोकीहाट के सिसौना गांव के ईंट भट्ठा व्यवसायी के पुत्र डॉक्टर गुफरान की मौत हो गयी.
Advertisement
सड़क हादसे में डाॅक्टर की मौत दुखद . दिल्ली में कर रहे थे आइएएस की तैयारी
दिल्ली में गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में जोकीहाट के सिसौना गांव के ईंट भट्ठा व्यवसायी के पुत्र डॉक्टर गुफरान की मौत हो गयी. अररिया : गुरुवार की देर रात दिल्ली में एक सड़क हादसे ने जिले के एक होनहार व युवा डाक्टर मो गुफरान आलम की जिंदगी छीन ली. हादसे की खबर से […]
अररिया : गुरुवार की देर रात दिल्ली में एक सड़क हादसे ने जिले के एक होनहार व युवा डाक्टर मो गुफरान आलम की जिंदगी छीन ली. हादसे की खबर से जहां उसके मां बाप व अन्य रिश्तेदार गम में डूब गये हैं.
वहीं परिचितों में शोक है. जोकीहाट के सिसौना गांव के मूल निवासी व जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी ईंट भट्ठा मालिक मो नौमान आलम का पुत्र डाक्टर गुफरान आइएएस बनना चाहता था. दिल्ली में रह कर तैयारी कर रहा था. लेकिन सपना पूरा होने से पहले ही वो दुनियां से ही चला गया.
गौरतलब है कि सिसौना जोकीहाट प्रखंड के सिसौना गांव के मूल निवासी प्रतिष्ठित ईंट भट्ठा मालिक मो नौमान आलम अपने परिवार के साथ वर्षों से शहर के ककोड़वा स्कूल मार्ग पर मिल्लत नगर में रहते हैं. श्री नौमान के छोटे भाई नौशाद आलम सिसौना पंचायत के वर्तमान मुखिया भी हैं. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित देश के प्रतिष्ठित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद डा गुफरान यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. आइएसएस बनना उनका सपना था. बताया जाता है कि वर्ष 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में डा गुफरान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. वे साक्षात्कार तक पहुंचने में सफल हुए थे.
एक बार फिर से उन्होंने दिल्ली में रह कर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.
बेटे की दर्दनाक मौत की खबर ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है. उनके घर ही नहीं उस पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.
मां मुसर्रत होशो-हवाश खो बैठी है. पिता भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं. . मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में मोटरसाइकिल व ट्रक की टक्कर में डा गुफरान की मौत हो गयी थी.
सभी औपचारिकता पूरी होने बाद शव को अररिया के लिए शुक्रवार की अपराह्न रवाना कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि शनिवार की अपराह्न शहर में ही डा गुफरान के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा.
घटना पर मामा सरवर आलम व अन्य रियतेदारों के अलावा जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, सेवानिवृत एडीजे जुबैरूल हसन गाफिल, डा अब्दुर्रशीद, मास्टर मो गयास, मुकीमुद्दीन, अरशद अनवर अलिफ, शिक्षक वसीकुर्ररहमान, अरशद अनवर अलिफ, पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट सेट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अली रेजा,
गैयारी निवासी मो शरीफ, सेवा निर्वित बैक अधिकारी अशफाक आलम, अधिवक्ता मो कलीमुद्दीन, साहित्यकार रहबान अली राकेश, रजी अहमद तनहा, दीन रजा अखतर, सिसौना निवासी संदेश्वर प्रसाद यादव के अलावा जोकीहाट व अररिया के दर्जनों लोगों ने दुख जताया है.
डीइओ ने की प्रधानाध्यापक समेत तीन को निलंबित करने की अनुशंसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement