अररिया : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित में इ-कोर्ट्स सर्विस का शुभारंभ किया गया है. यह सर्विस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अधिवक्ता व पक्षकार अपने-अपने मुकदमे की अद्यतन सारी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार तिवारी के हवाले से व्यवहार न्यायालय अररिया के एसीजेएम-6 सह नोडल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि ई-कमेटी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ही न्यायिक प्रक्रिया को सुलभ बनाने के उद्देश्य से ही मोबाइल एप्लीकेशन ई कोर्ट्स सर्विस का शुभारंभ किया गया है. मोबाइल के सभी एंड्रायड और आइओएस मोबाइल में यह एप्लीकेशन उपलब्ध है. नोडल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने यह भी बताया कि इस एप्लीकेशन को अररिया डिस्ट्रिक कोर्ट के वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है अथवा गुगल प्ले स्टोर में जाकर भी इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है.