23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी पावर की पेयजल उपलब्ध कराने की मुहिम

अररिया : शासन प्रशासन के अलावा अलग-अलग स्तरों से भी जिले के बाढ़ पीड़ितों की सहायता का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बायोमास व सौर ऊर्जा द्वारा बिजली उत्पादन में लगा देसी पावर फाउंडेशन भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता को आगे आया है. सोमवार को संस्था द्वारा जोकीहाट के दभड़ा पंचायत अंतर्गत बहारबाड़ी गांव […]

अररिया : शासन प्रशासन के अलावा अलग-अलग स्तरों से भी जिले के बाढ़ पीड़ितों की सहायता का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बायोमास व सौर ऊर्जा द्वारा बिजली उत्पादन में लगा देसी पावर फाउंडेशन भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता को आगे आया है. सोमवार को संस्था द्वारा जोकीहाट के दभड़ा पंचायत अंतर्गत बहारबाड़ी गांव में आरओ प्लांट लगाया गया. दी गयी जानकारी के अनुसार, प्लांट का उद्घाटन पंचायत के मुखिया मंजूर आलम ने किया. जानकारी देते हुए देसी पावर के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र शरण व मुख्य कार्यपालक दीपक दास ने बताया कि बाढ़ के कारण भूगर्भीय जल के प्रदूषित होने का खतरा पैदा हो जाता है.

दूषित पानी के कारण तरह-तरह की बीमारियां व महामारी फैलने का डर रहता है.

आरओ प्लांट लगाने का मकसद बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है. बताया गया कि आरओ प्लांट से दिन में तीन बार अलग-अलग समय पर पेयजल का नि:शुल्क वितरण तीन बार किया जायेगा. उद्घाटन के अवसर पर भी ग्रामीणों के बीच पेयजल का वितरण किया गया. इस मौके पर वार्ड सदस्य परशुराम मंडल के अलावा संस्था के मनोहर पाठक, विपिन ठाकुर, दिलीप मंडल व गणेश मंडल के अलावा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें