फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के समीप से रविवार के रात सघन छापामारी अभियान चलाकर एक स्कॉर्पियो सहित उसमें सवार तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्ध युवकों में स्कॉर्पियो का मालिक मनोहर कुमार, पिता सुखदेव पासवान बलगोडा त्रिवेनीगंज, नवीन कुमार, पिता बालकृष्ण यादव डपरखा त्रिवेणीगंज, आशिष कुमार, पिता अरविंद साह मिर्जावा त्रिवेणीगंज व पुरुषोत्तम कुमार, पिता भुनेश्वरी यादव बड़हाड़ा मथगामा थाना नरपतगंज निवासी से स्थानीय थाना में डीएसपी अजित कुमार सिंह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह, सिमराहा थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश गहन पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है
कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के समीप चार चक्का वाहन पर बाहर से कुछ अज्ञात युवक संदिग्ध अवस्था में पहुंचे हैं और कुछ बाते कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो बीआर 01 पीसी 2318 को जब्त करते हुए उस पर सवार तीनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्ध युवकों से गहन पूछताछ कि जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला कि हिरासत में लिये गये तीनों युवकों में दो नवीन कुमार एवं आशिष कुमार के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाना में लूट से संबंधित मामला दर्ज है. इस मामले में यह दोनों फरार चल रहे हैं.