अररिया : बीते 25 अगस्त को रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास स्थित एसबीआइ में दिनदहाड़े लगभग चार लाख रुपये के लूट मामलों में पांच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से लूटे गये एक लाख 80 हजार रुपये, चौकीदार से लूटी गयी मोबाइल व लूट के दौरान उपयोग की गयी बाइक (बीआर 39 भी-3492) भी बरामद की गयी है.
गिरफ्तार सभी पांचों अपराधी पहली बार पुलिस की पकड़ में आये हैं.
बैंक लूट के बाद, बंधन बैंक कर्मी से एक लाख 12 हजार की लूट हुई. इसको ले एसपी धूरत शायली सावलाराम ने एसडीपीओ केडी सिंह के नेतृत्व में पुनि पीके प्रवीण व रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन की टीम बना कर कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम ने गुप्त सूचना पर पांच अपराधियों को बथनाहा में गिरफ्तार किया. नेपाल से ये सभी अपराधी दिल्ली जाने के लिए निकले थे. तभी टीम के सदस्यों ने बथनाहा बस पड़ाव में बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ में बैंक लूट की घटना के
गीतवास स्टेट बैंक…
अलावा कई लूट कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी धूरत शायली सावलाराम ने शनिवार को नगर थाना में बताया कि गिरफ्तार अपराधी चंद्र किशोर मंडल, सूरज मंडल, विकास मंडल, आनंद मंडल, राजकुमार मंडल सभी सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही गांव का रहने वाला है. इस गिरोह में आठ सदस्य हैं. तीन अपराधी अब भी फरार हैं. उसे भी जल्द पकड़ लिया जायेगा. एसपी के मुताबिक पिछले दो वर्ष के दौरान इस गिरोह ने कई लूटकांड को अंजाम दिया. सिमराहा थाना क्षेत्र में दो बंधन बैंक कर्मी से लूट व फारबिसगंज में दास एंड दास कंपनी व माइक्रो फाइनांस कंपनी में इसी गिरोह ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. यह गिरोह पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
पूछताछ में फरार तीन अन्य साथियों का नाम भी उजागर किया है, जिसका नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है. एसपी ने बताया कि पुख्ता साक्ष्य के साथ ये अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों से वह कपड़ा भी बरामद किया गया, जो घटना के दौरान पहने हुए था. एसपी ने दावा किया कि फरार अपराधियों को भी जल्द दबोच लिया जायेगा. मौके पर पुलिस निरीक्षक दुर्गेश राम, पीके प्रवीण, रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन मौजूद थे.
गीतवास बैंक लूट सहित
कई मामले हुए उजागर
पहली बार ये अपराधी आये पुलिस पकड़ में