अररिया : जिले में आयी बाढ़ के चलते जिले की पक्की सड़कों को भारी क्षति पहुंची है. लगभग 600 स्थानों पर सड़कें टूट गयीं हैं. मरम्मत कर चलने लाये बनायी जा रही है. वहीं बिजली आपूर्ति व्यवस्था में भी काफी हद तक सुधार हो गया है. विभिन्न विभिन्न विभागों की क्षतिग्रस्त सड़कों की पूरी मरम्मती पर लगभग 600 करोड़ खर्च का अनुमान है.बाढ़ के बाद की स्थिति व चलाये जा रहे राहत कार्यों की जानकारी देते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि बाढ़ के कारण जिले में आरइओ-1 की सड़कों को 485 स्थानों पर व आरइओ-2 की सड़कों को 120 स्थानों पर क्षति पहुंची. जीरोमाइल-जोकीहाट मार्ग पर भंगिया में आर्मी द्वारा बेले ब्रिज तैयार कर लिया गया है.
इस पर आवागमन चालू हो गया है. उन्होंने बताया कि जीरोमाइल के पास क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मती का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. उस पर छोटे वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. पर उन्होंने कहा कि आर्मी पुल का इस्तेमाल ऐहतियात से करना होगा, ताकि पुल को कोई क्षति न पहुंचे. पुल साढ़े आठ फिट चौड़ा है. क्षमता 20 टन ही है. बताया गया कि बौरिया के पास क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर वैकल्पिक पुल बनाने का काम एजेंसी को दे दिया गया है.