23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसाद खाने से 350 लोग बीमार

ढोलबज्जा पंचायत के नव टोलिया वार्ड संख्या 12 की घटना मेडिकल टीम ने गांव में कैंप लगा किया लोगों का इलाज गंभीर 60 लोगों का अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के नव टोलिया वार्ड संख्या 12 में सोमवार को लगभग 350 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो […]

ढोलबज्जा पंचायत के नव टोलिया वार्ड संख्या 12 की घटना

मेडिकल टीम ने गांव में कैंप लगा किया लोगों का इलाज

गंभीर 60 लोगों का अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज

फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के नव टोलिया वार्ड संख्या 12 में सोमवार को लगभग 350 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. सभी लोगों की हालत नाजुक होती चली गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल अस्पताल से अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद, बीएचएम मो सईदुज्जमा, अनुमंडल अस्पताल

प्रसाद खाने से…

उपाधीक्षक डाॅ अजय कुमार ने डाॅ संगीता के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी अजय वर्मा, एएनएम सुनीता कुमारी सहित मेडिकल टीम को उक्त गांव में भेजा. मेडिकल टीम ने गांव पहुंच कर फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लगभग लोगों के इलाज में जुट गये. मेडिकल टीम ने लगभग 300 लोगों का इलाज करने के बाद गंभीर रूप से बीमार लगभग 60 लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां सभी का इलाज जारी है. बीमार लोगों में वार्ड सदस्या गीता देवी के परिजन सहित चंदा देवी पति कुमोद पासवान, अजय कुमार पिता राजेंद्र पासवान, मोनू कुमार पिता महेश पासवान, रानी देवी पति राजेंद्र पासवान,

फुलिया देवी पति प्रकाश पासवान, सुलेखा देवी पति प्रकाश पासवान, महेश पासवान पिता स्वर्गीय गिरानंद पासवान, सुनीता देवी पति महेश पासवान, जितनी देवी पति जामुन पासवान सहित अन्य शामिल हैं. सभी बीमार लोगों का इलाज डाॅ अजय कुमार सिंह, डाॅ आशुतोष कुमार, डाॅ रेश्मा अली सहित अन्य चिकित्सक कर रहे हैं. बीमार लोगों की संख्या अधिक बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है. इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान ने बताया कि रविवार को गांव में हुई महावीरी झंडा शोभा यात्रा की पूजा के बाद सोमवार को लोगों ने प्रसाद खाया जिसके बाद लोगों के पेट में दर्द के साथ उल्टी एवं दस्त होने लगा और लोगों की हालत खराब होने लगी.

क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अजय कुमार सिंह ने बताया कि रोगियों में जो लक्षण आ रहा है वह स्टेफाइलो कोंकल फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि ये लक्षण दूषित खाद्य पदार्थ के खाने के कारण आता है. अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है और सभी प्रकार का दवा अस्पताल में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि सभी रोगी अभी तक खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें