आपदा. खरसाही व बगुलाहा पंचायत में हुईं अलग-अलग घटनाएं
Advertisement
डूबने से दो बच्चों की मौत
आपदा. खरसाही व बगुलाहा पंचायत में हुईं अलग-अलग घटनाएं एक तो बाढ़ में सब कुछ बर्बाद होने का गम, उस पर बच्चों की मौत से पूरी तरह से टूट गये हैं बाढ़ पीड़ित. रानीगंज : बाढ़ के पानी में डूबने से गुरुवार को क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों में दो मासूम की मौत हो गयी. […]
एक तो बाढ़ में सब कुछ बर्बाद होने का गम, उस पर बच्चों की मौत से पूरी तरह से टूट गये हैं बाढ़ पीड़ित.
रानीगंज : बाढ़ के पानी में डूबने से गुरुवार को क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों में दो मासूम की मौत हो गयी. कहीं सड़क पार करने के क्रम में पानी के तेज बहाव में एक बालक बह गया, तो कहीं शौच के दौरान गहरे पानी में एक बच्ची गिर गयी. दोनों ही मामले में स्थानीय लोगों ने डूबते बच्चे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना से पीड़ित परिजन गमगीन हैं. एक तो बाढ़ में सब कुछ बर्बाद होने का गम, उस पर बच्चों की मौत से परिजन पूरी तरह से टूट चुके हैं.
जानकारी अनुसार पहली घटना खरसाही पंचायत के वार्ड संख्या 15 में सामने आयी, जहां संबंधित पंचायत के वार्ड संख्या 17 भीट्ठा टोला निवासी भोला ऋषिदेव के 12 वर्षीय पुत्र राकेश ऋषिदेव ने बाढ़ के कारण कटी सड़क को पार करने का प्रयास किया. लेकिन पानी के तेज बहाव में राकेश बह गया. इस बीच ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे रानीगंज पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है, कि बाढ़ के कारण घर छोड़ कर वार्ड संख्या 17 के सभी लोग वार्ड संख्या 15 स्थित योगानंद डीलर के कामत के समीप ऊंचे स्थल पर शरण लिए हुए हैं. वहीं दूसरी घटना बगुलाहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मोहनिया टोला के समीप हुई, जहां बाढ़ के कारण सड़क पर शरण लिए वार्ड संख्या एक कर्पूरी टोला निवासी रामचंद्र ऋषिदेव की आठ वर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी गहरे पानी में गिर गयी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने कहा कि शौच को लेकर गुंजा पानी के समीप गयी थी. सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम व अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक के परिजन को मुआवजा का लाभ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement