27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलासी की मौत,चालक की हालत गंभीर

दुर्घटना . एनएच 57 पर मटियारी ओवरब्रिज के समीप दो ट्रकों में हुई टक्कर एनएच 57 पर मटियारी ओवरब्रीज के समीप दो ट्रकों के आपस में टकराने से एक ट्रक चालक व खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं पूर्णिया ले जाने के क्रम में खलासी ने रास्ते में दम तोड़ दिया.आक्रोश में ग्रामीणों ने […]

दुर्घटना . एनएच 57 पर मटियारी ओवरब्रिज के समीप दो ट्रकों में हुई टक्कर

एनएच 57 पर मटियारी ओवरब्रीज के समीप दो ट्रकों के आपस में टकराने से एक ट्रक चालक व खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं पूर्णिया ले जाने के क्रम में खलासी ने रास्ते में दम तोड़ दिया.आक्रोश में ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
अररिया : बुधवार की सुबह एनएच 57 पर मटियारी ओवरब्रीज के समीप दो ट्रक आपस में टकरा गये. इससे एक ट्रक चालक व खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया. खलासी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ केडी सिंह के अथक प्रयास से आक्रोशित शांत होकर जाम हटाया. ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर देख आरक्षी केंद्र से दर्जनों पुलिस जवान भी घटना स्थल पर पहुंचे. लगभग दो घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा.
ग्रामीणों में क्यों था आक्रोश : दरअसल मक्का लोड ट्रक व कपड़ा का टुकड़ा लदा ट्रक पूर्णिया से अररिया की ओर आ रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों पर सवार वर्दीधारी ओवरटेक कर आगे चल रहे ट्रक को रुकवाया. पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने आगे खड़े ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दिया. आवाज इतनी भयंकर थी कि उसे सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े. गाड़ी में फंसे चालक व खलासी को ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद निकाला गया. इधर ओवरटेक करने वाला स्कॉर्पियो तेजी के साथ पूर्णिया की ओर भाग निकला. आक्रोशित ग्रामीण का कहना था कि उस वाहन पर वर्दीधारी सवार थे. अवैध वसूली करने के लिए ट्रक का ओवरटेक किये जाने के दौरान यह हादसा हुआ. ग्रामीणों में नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि आगे दिन इस तरह के वाहन से ट्रक चालकों से अवैध वसूली किया जाता है. प्रशासन पता लगाये कि ओवरटेक करने वाला स्कॉर्पियो किसका था. कई लोग इसे डीटीओ तो कई लोग एमवीआइ का वाहन बता रहे थे. इधर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खलासी ने दम तोड़ दिया. उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मृतक खलासी की पहचान उत्तर प्रदेश के थाना कुड़री जिला मुरादाबाद, गांव अहमदनगर जेठबारा निवासी मो रेहान (30 वर्ष) के रूप में की गयी. जबकि ट्रक चालक का इलाज पूर्णिया में चलने की जानकारी दी गयी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक संख्या बीआर 11- 4915 व यूपी 21 बी- 2100 को नगर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक पर मक्का लोड था. घटनास्थल पर पुलिस जवान को तैनात कर दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.
तीन लोग हुए घायल: जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. घायलों में मिल्लतनगर निवासी राजो देवी, अररिया निवासी आरबुन व गैयारी निवासी मदन कुमार शामिल है. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार आने की बात कही.
कहते हैं एसडीपीओ
इस बाबत एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि घटना को ले प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. घटनास्थल पर आक्रोशितों ने जिस सफेद स्कॉर्पियो के ओवरटेक करने से घटना घटने की बात कही जा रही थी. उसका पता लगाया जा रहा है. सड़क पर अवैध वसूली की भी जानकारी घटनास्थल पर लोगों ने दी है. इसकी गहराई से जांच की जायेगी. उन्होंने कहा जिस नंबर का स्कॉर्पियो बताया गया है वह पुलिस प्रशासन का नहीं है. अगर दूसरे विभाग का होगा तो वह सामने आ जायेगा. अनुसंधान में दोषी पाये जाने पर उक्त स्कॉर्पियो पर कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि दुर्घटना को ले प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मृतक के परिजनों व ट्रक मालिक को घटना की जानकारी दी गयी है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. अनुसंधान में सब कुछ सामने आ जायेगा कि कथित अवैध वसूली करने वाला स्कॉर्पियो किसका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें