अररिया आरएस : स्वास्थ्य विभाग के निर्णय के अनुसार नशा मुक्ति केंद्र वाले भवन को अब एसएनसीयू कक्ष बनाया जा रहा है. गुरुवार को एसएनसीयू वार्ड का जिला पदाधिकारी उद्घाटन करेंगे. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों की संख्या में भारी कमी को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है.
Advertisement
नशा मुक्ति केंद्र में चलेगा एसएनसीयू वार्ड
अररिया आरएस : स्वास्थ्य विभाग के निर्णय के अनुसार नशा मुक्ति केंद्र वाले भवन को अब एसएनसीयू कक्ष बनाया जा रहा है. गुरुवार को एसएनसीयू वार्ड का जिला पदाधिकारी उद्घाटन करेंगे. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों की संख्या में भारी कमी को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. […]
नशा मुक्ति केंद्र हुआ दूसरी जगह स्थानांतरित
सदर अस्पताल में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का स्थान अब परिवर्तित कर दिया गया है. अब यह सदर अस्पताल के रोगी वार्ड में चलेगा. ऐसा निर्णय रोगियों की संख्या में आयी कमी के कारण किया गया है.
इस वार्ड में अब केवल दस बेड रहेगा. बता दें कि एक अप्रैल 2016 से बिहार में लागू हुए शराबबंदी के बाद सभी जिला अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया गया था. नशा मुक्ति केंद्र में आदतन शराबी के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गयी थी. नशा मुक्ति केंद्र में एसी, आरओ पानी व मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया था. नशा मुक्ति केंद्र पहले बीस बेड का का बनाया गया था. जो अब महज दस बेड का रह जायेगा.इस मामले में नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी नोडल पदाधिकारी डॉ जय नारायण प्रसाद ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र को एसएनसीयू वार्ड बनाने का निर्यय यूनिसेफ व जिला पदाधिकारी ने लिया है. हालांकि आदतन शाराबी को किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो इसके लिए सदर अस्पताल में दस बेड का एक नशा मुक्ति वार्ड बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement