क्राइम . दो अलग-अलग स्थानों पर िमली दो लोगों की लाश
Advertisement
हत्या की जतायी आशंका
क्राइम . दो अलग-अलग स्थानों पर िमली दो लोगों की लाश एक शव भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत में एक खेत में िमला, जबकि तीन दिन से लापता युवक की लाश भदेश्वर के समीप निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के समीप िमली. दोनों लाशों की पहचान हो गयी है. फारबिसगंज/भरगामा : जिले के दो अलग-अलग स्थानों […]
एक शव भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत में एक खेत में िमला, जबकि तीन दिन से लापता युवक की लाश भदेश्वर के समीप निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के समीप िमली. दोनों लाशों की पहचान हो गयी है.
फारबिसगंज/भरगामा : जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों का शव पाया गया. दोनों ही मामले में हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. जानकारी के अनुसार एक शव भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत में एक खेत से पाया गया है, जिसकी पहचान पैकपार निवासी व किसान कमलेश्वरी ठाकुर के रूप में की गयी है. शव पाये जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने भरगामा थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कमलेश्वरी ठाकुर किसी घरेलू काम से रविवार की शाम खजुरी बाजार गये थे, जहां से देर रात तक वे नहीं लौटे. परिजनों ने संदेह जताया कि वे खजुरी स्थित अपने कामत पर रुक गये होंगे. लेकिन सोमवार को खजुरी के पास एक खेत से उनका शव पाया गया. शव की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा कमलेश्वरी ठाकुर के रूप में की गयी. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने भी शव की पहचान की. परिजनों ने आशंका जतायी है कि उनकी हत्या गला दबा कर किसी ने की और शव को छिपाने की नीयत से खेत में फेंक दिया. मृतक के गले में गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं. इधर, शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि मृतक के गले में जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस हत्या मामले को ले सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement