अररिया : अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्र से बिल संग्रह के लिए वर्ष की शुरुआत में आरआरएफ से इकरारनामा की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. इकरारनामा के मुताबिक आरआरएफ को एक साल के लिए बहाल किया गया था. जानकारी मुताबिक अररिया सब डिवजीन में लगभग 128 आरआरएफ अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके बाद जून के आखिरी सप्ताह में विभाग ने नया निर्देश जारी करते हुए आरआरएफ के सेवा समाप्ति की घोषणा कर दी. कंपनी के इस फैसले से आरआरएफ को बड़ा झटका लगा है.
जानकारी मुताबिक जिला विद्युत विभाग फिलहाल सभी आरआरएफ के बकाये के भुगतान कर उनके इकरारनामा को रद्द करने की प्रक्रिया में जुट चुका है.