अररिया आरएस : अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर हरियाबाड़ा के समीप एक बोलेरो गाड़ी का टायर फट गया. इससे गाड़ी असंतुलित होकर रोड के रेलिंग से टकरा गयी, जिससे ऑटो पर सवार पिता-पुत्री व गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे एनएच कर्मी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. मिली जानकारी अनुसार गाड़ी सीवान से सिलीगुड़ी जा रही थी.
इसी दौरान एनएच 57 पर हरियाबाड़ा के समीप गाड़ी का टायर फट गया. इससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क की रेलिंग से टकरा गयी. गाड़ी पर सवार सीवान निवासी सोगलेल व उनकी पुत्री रंजू कुमारी चालक अमर जीत कुमार घायल हो गये.