शंभुगंज : थाना क्षेत्र के कसबा दुर्गा स्थान के पास ऑटो चालक ने एक महिला यात्री के साथ मारपीट कर बैग में रखे 1.25 लाख रुपये नकद व पचास हजार की संपत्ति लुट लिया. घटना रविवार रात ग्यारह बजे की है. पीड़ित महिला ने सामवार को घटना की सूचना शंभुगंज थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह को दी. मुंगेर बाजार निवासी चांदनी देवी के पति पप्पू यादव दिल्ली में ट्रॉन्सपोर्ट में माल वाहक वाहन चलाता था. जहां दो वर्ष पहले ही सड़क हादसे में पप्पू यादव की मौत हो गयी.
इस घटना के बाद ट्रॉन्सपोर्ट संचालक ने मृतक की पत्नी पीड़ित महिला चांदनी देवी को सहायता के तौर पर 1.25 लाख रुपये दिये थे. पैसा व सामान लेकर महिला चांदनी देवी अपने तीन बच्चों के संग रविवार को दिल्ली से वापस अपने मायके कसबा आ रही थी. महिला चांदनी देवी रात में सुल्तानगंज से एक ऑटो से शंभुगंज थाना क्षेत्र के अपने मायके कसबा के लिए निकली. जहां कसबा दुर्गा स्थान के पास ऑटो चालक ने रात के ग्यारह बजे रौब दिखाते हुए महिला चांदनी देवी को धक्का मार कर ऑटो से गिराकर गाली-गलौज करते हुए ऑटो में रखा समान लेकर भाग गया. महिला के बैग में 1.25 लाख रुपये नकद, करीब तीन भर सोने के जेवरात सहित कई कीमती सामान था.
इधर सोमवार को पीड़ित महिला चांदनी देवी रोती बिलखती शंभुगंज थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी. शंभुगंज पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.