जलजमाव . सड़क पर आधा किलोमीटर से अधिक हिस्से ने लिया तालाब का रूप
Advertisement
घर में कैद हुए कोसी कॉलोनीवासी
जलजमाव . सड़क पर आधा किलोमीटर से अधिक हिस्से ने लिया तालाब का रूप लगातार हो रही बारिश के बाद वार्ड संख्या 15 व 16 के बीच से गुजरने वाली कोसी कॉलोनी की सड़क पर घुटने तक पानी जमा है. लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है. कोसी कॉलोनी में बसे लोगों […]
लगातार हो रही बारिश के बाद वार्ड संख्या 15 व 16 के बीच से गुजरने वाली कोसी कॉलोनी की सड़क पर घुटने तक पानी जमा है. लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है. कोसी कॉलोनी में बसे लोगों से उनके परिजन व मित्र भी मिलने से भी कतराने लगे हैं.
अररिया : बारिश का महीना नप वासियों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. बारिश की मस्ती की जगह लोग इसे अपने लिए मुसीबत मानने लगे हैं. ऐसा इसलिए की अमूमन हर वार्ड में जलजमाव की स्थिति भयावह होते जा रही है.
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तो वार्ड संख्या 15 व 16 के बीच से गुजरने वाली कोसी कॉलोनी सड़क, तो स्थायी तालाब का रूप ले चुका है. सड़क के आधा किलोमीटर से अधिक हिस्से पर घुटने तक पानी जमा है. कहीं-कहीं जलजमाव ने ऐसा भीषण रूप ले लिया है. इससे सड़क किनारे बसे परिवारों को अधिक बारिश होने की स्थिति में पलायन के लिए बाध्य होना पड़ सकता है. वार्ड वासियों की मानें तो जल निकासी के अभाव में हल्की सी बारिश वार्ड वासियों के लिए मुसीबत खड़ी करता है. जलजमाव की समस्या यूं तो सड़क पर साल भर बनी रहती है. लेकिन बारिश का मौसम आते ही समस्या गंभीर रूप लेने लगता है.
बारिश के समय सड़क के किनारे बसे सौ से अधिक घरों के लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुहाल हो जाता है. घरों के आगे घुटने भर पानी जमा होने से लोग अपने जरूरी कार्य से भी बाहर निकलने से परहेज करने लगते हैं. जलजमाव को लेकर होने वाली समस्या को लेकर सेवानिवृत्त प्रोफेसर विश्वनाथ झा ने कहा वार्ड की स्थिति नारकीय है. घरों के आगे बारिश के गंदे पानी व कीचड़ का अंबार लग चुका है. सड़क पर जूता-चप्पल पहन कर गुजरने की बात छोड़ दें महिलाओं को घुटनों तक कपड़े उठा कर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सड़क का पानी घरों में घुस रहा है. लेकिन जलनिकासी के किसी माकूल इंतजाम के प्रति नप के अधिकारी उदासीन हैं. इससे नप क्षेत्र में बसे होने का लोगों का एहसास भी खत्म होने लगा है.
वार्ड में अपने व्यवसाय का संचालन करने वाले गुड्डू झा भी जल जमाव की समस्या से बेहद आहत दिखे. उनके मुताबिक वार्ड में सड़क निर्माण के दौरान जलनिकासी के इंतजाम के बारे में सोचा ही नहीं गया. जल निकासी के इंतजाम के प्रति नगर प्रशासन अब भी उदासीन है. ऐसे में तमाम तरह के टैक्स नप को अदा करने के बाद इस नारकीय स्थिति को झेलना वार्ड वासियों की नियति बनती जा रही है. कोसी कॉलोनी सड़क की खराब हालत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि सड़क पर बाइक व साइकिल की सवारी तो दूर चार चक्का से भी गुजरने से पहले कई दफा सोचना पड़ता है. सड़क पर कई जगह बड़े गढ्ढे बने हुए हैं, जिसमें जल जमा रहने से इसका पता भी नहीं चलता और राहगीर इन गड्ढों में गिर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वार्ड वासी रंजीव मिश्रा ने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण अब तो परिजन भी घर आने से कतराने लगे हैं. एक तरह से देखा जाये, तो सड़क की जर्जर हालत के कारण स्थानीय लोग निर्वासित जीवन जीने के बाध्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement