Advertisement
अकीदत के साथ अदा की ईद की नमाज
ईदगाह व मसजिदों में बड़ी तादाद में नमाज अदा करने पहुंचे लोग देर शाम तक चलता रहा मिलने-जुलने का सिलसिला मीठी सेवइयों व इत्र के साथ हुआ मेहमानों का स्वागत अररिया : माहे रमजासन के 29 रोजे पूरे करने के बाद जिले भर में मुसलिम भाइयों ने सामवार को ईदुल फितर का त्योहार पूरे जोशो […]
ईदगाह व मसजिदों में बड़ी तादाद में नमाज अदा करने पहुंचे लोग
देर शाम तक चलता रहा मिलने-जुलने का सिलसिला
मीठी सेवइयों व इत्र के साथ हुआ मेहमानों का स्वागत
अररिया : माहे रमजासन के 29 रोजे पूरे करने के बाद जिले भर में मुसलिम भाइयों ने सामवार को ईदुल फितर का त्योहार पूरे जोशो खरोश के साथ मनाया. हालांकि कमोबेश पूरे महीने उमस भरी गरमी के बीच रोजा रखने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. इसके बावजूद ईद के त्योहार को लेकर मुसलिम समाज का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ.
वैसे उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार को कुछ राहत मिलेगी. पर ऐसा हुआ नहीं. सुबह से ही उमस भरी गरमी शुरू हो गयी थी. पर हमेशा की तरह मौसम पर मुसलिम भाईयों का अकीदत भारी पड़ा. मसजिदों के साथ साथ ईदगाह जैसी खुली जगह पर भी ईदुल फितर की नमाज अदा करने वालों की खासी भीड़ नजर आयी. धूप व गरमी की परवाह किये बिना लोगों ने ईद की नमाज पूरी अकीदत के साथ अदा की. वहीं सोमवार को ईद के दिन जिले भर में परंपरागत सौहार्द का माहौल बना रहा. कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की कोई सूचनसा नहीं मिली. जबकि ईद को लेकर प्रशासनिक व पुलिस महकमा पूरी तरह चौकस जरूर दिखा. रविवार की शाम चांद दिखने के बाद से ही सोमवार को मनाये जाने वाले ईद को लेकर मुसलिम घरों में खुशी का माहौल दिखने लगा था.
कमोबेश सभी घरों में रात भर ईद की तैयारियां चलती रहीं. देर रात ही लोग बिस्तरों पर जा सके. जबकि ईद की नमाज की तैयारियों के मद्दे नजर लोगों ने सोमवार को तड़के ही बिस्तर छोड़ दिया. इसके बाद नहाने धोने का सिलसला चलता रहा. फिर निर्धारित समय पर नये नये कपड़े पहन व इत्र लगा कर लोग मसजिदों व ईदगाहों की तरफ रवाना हो गये. पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक शहर के जामा मसजिद में सबसे पहले सुबह साढ़े सात बजे नमाज अदा की गयी. जबकि सैकड़ों की तादाद में मुसलिम भाईयों ने खलीलाबाद व आजाद एकेडमी मसजिद में सुबह आठ बजे अदा होने वाली नमाज में शामिल हुए. वहीं शहर के मदरसा इसलामिया यतीमखाना में सात बजकर 45 मिनट पर व खरैया बस्ती ईदगाह में आठ बजकर 45 मिनट पर ईद की नमाज आदा करने की सूचना है.
मिली जानकारी के अनुसार जामा मसजिद में मौलाना आफताब आलम मजाहिरी व इसलाम नगी ईदगाह में मौलाना हाफिज अब्दुस् सलाम ने ईद की नमाज पढ़ाई. ईदगाह में नमाज से पहले मुख्य तकरीर जमाते इसलामी के अमीर मुकामी मौ मोहसिन ने की. दूसरी तरफ ईद के त्योहार को लेकर प्रशासन व पुलिस महकमा पूरी तरह चौकस व मुस्तैद दिखा. ईदगाहों व प्रमुख मसजिदों के आस पास दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी तैनात दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement