Advertisement
45 लाख रुपये का सींग बरामद
एसएसबी जवानों ने नाका गश्ती के दौरान पीलर नंबर 162 के समीप हिरण का एक सिंग बरामद किया. बरामद सिंग का वजन 1.7 किलोग्राम व इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंका गया है. सिकटी (अररिया) : एसएसबी 52वीं बटालियन की मुरारीपुर बीओपी के जवानों ने नाका गश्ती के दौरान रविवार की रात्रि पीलर नंबर […]
एसएसबी जवानों ने नाका गश्ती के दौरान पीलर नंबर 162 के समीप हिरण का एक सिंग बरामद किया. बरामद सिंग का वजन 1.7 किलोग्राम व इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंका गया है.
सिकटी (अररिया) : एसएसबी 52वीं बटालियन की मुरारीपुर बीओपी के जवानों ने नाका गश्ती के दौरान रविवार की रात्रि पीलर नंबर 162 के समीप हिरण का एक सींग बरामद किया. बरामद हिरण सींग का वजन 1.7 किलोग्राम बताया जाता है. एसएसबी सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंका गया है. जब्त सींग को वन विभाग अररिया को सौंप दिया गया.
एसएसबी के जवान रविवार की रात्रि इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित पीलर संख्या 162 के समीप नाका गश्ती कर रहे थे. मुरारीपुर बीओपी के सब इंस्पेक्टर केएच बसंत कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच जवानों का दल नाका पार्टी में शामिल था. गश्ती के क्रम में देखा कि दो व्यक्ति अपने साथ कुछ सामान लेकर नेपाली क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र की तरफ आ रहे हैं. जवानों ने जैसे ही उन्हें रुकने की आवाज दी दोनों सामान फेंक कर नेपाल की ओर भागने लगे.
जवानों ने उसका पीछा भी किया. लेकिन दोनों अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकले. जवानों ने जब बोरे की जांच की तो उसमें हिरण का दो सींग जब्त किया गया. एसएसबी जवानों ने उसे अररिया स्थित 52 वीं बटालियन के मुख्यालय लाया. जहां से उसे वन विभाग अररिया के अधिकारी को सौंप दिया गया. ज्ञात हो कि इसके पहले 17 जून 17 की रात एसएसबी जवानों ने लेटी में पीलर संख्या 162 के समीप जब्त किया था. जिसकी कीमत चालिस लाख रुपये बतायी गयी थी. इस मामले में भी एसएसबी ने जब्त हिरण के सिंग को वन विभाग को सौंप दिया था. इधर 52 वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक आर के राजेश्वरी ने बताया कि जवानों ने बड़ा काम किया है. उन्होंने बताया कि सीमा पर जवानों को चौकस कर दिया गया है. क्योंकि बिहार में हुए शराबबंदी के कारण शराब तस्कर इन दिनों ज्यादा सक्रिय हो गये हैं. इस पर रोक लगाने के लिए गश्ती तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement