फारबिसगंज : पुत्री की डोली उठने से पूर्व ही पिता की अर्थी उठ गयी. नरपतगंज प्रखंड के तामगंज पंचायत के बीबीगंज वार्ड संख्या 10 में रविवार को दुल्हन के पिता श्यामसुंदर यादव की मौत करेंट लगने से हो गयी. घर में बारात के आगमन को ले सारी तैयारियां की जा रही थीं. शहनाइयां बज रही थी. गाजे बाजे के साथ बेटी की शादी से पूर्व सारे विधान किये जा रहे थे. बारातियों के लिए भोजन बनाये जा रहे थे. घर में खुशियों का माहौल था. बच्चे किलकारियां मार रहे थे.
इसी बीच श्यामसुंदर यादव की हुई मौत ने माहौल को गमगीन बना दिया. श्याम सुंदर यादव की पहली व सबसे बड़ी पुत्री की रविवार की रात में शादी होने वाली थी. तैयारी के क्रम में ही लड़की के पिता श्याम सुंदर यादव कि मौत बिजली के तार में करंट लगने से हो गयी.घटना के बाद अस्पताल में रोते बिलखते मृतक के भाई संजय यादव चीत्कार मार कर बस यही कह रहे था कि अब क्या होगा. ये कैसे हो गया.