कुर्साकांटा : कुर्साकांटा पुलिस द्वारा शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच कराने के बाद गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वही कुआड़ी ओपी पुलिस द्वारा नेपाल से तीन बोतल विदेशी शराब लेकर आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी अनुसार शुक्रवार को संध्या गश्ती के दौरान कुर्सकांटा पुलिस को सूचना मिली कि भागतीरा वार्ड संख्या 11 में एक व्यक्ति शराब पीकर हो हंगामा कर रहा है.
सूचना पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने हंगामा कर रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिया गया व्यक्ति किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड संख्या 05 निवासी दारा सिंह पिता स्व शुभ लाल सिंह बताया गया जो किसी काम से अपने रिश्तेदार के घर आया था. गिरफ्तार व्यक्ति का पीएचसी कुर्साकांटा में मेडिकल जांच कराया गया. सअनि सरोज कुमार ठाकुर के स्वलिखित बयान पर कांड संख्या 149/17 के तहत मामला दर्ज करते हुये शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया.
वहीं कुआडी ओपी पुलिस द्वारा शुक्रवार को संध्या गश्ती के दौरान सुखसेना गांव के निकट भलुआ नदी से सटे कलभट पर लैलोखर के तरफ से प्लास्टिक का थैला लेकर आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोक कर जांच किया गया तो थैला से तीन बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.