पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को कहा कि लोग नरेंद्र भाई..नरेंद्र भाई..नरेंद्र भइया..नरेंद्र भइया..कर रहे हैं. कहते हैं वह चाय बेचनेवाले के बेटे हैं. हम भी तो बकरी चरानेवाले के बेटे हैं. उन्हें एक भी वोट नहीं मिलेगा.
हम थर्मामीटर से देख लिये हैं, धान की रोटी तावा में, नीतीश कुमार चले गये हवा में और नरेंद्र मोदी चले गये आवा में. चुनाव प्रचार से लौटने पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने अपने आप्त सचिव रहे विनोद श्रीवास्तव को पूर्वी चंपारण से उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने कहा कि हम सिंह हैं और सिंह हमेशा अकेले चलता है.
झुंड में गीदड़ चलते हैं. सभाओं में उमड़ रही भीड़ से साफ है कि सांप्रदायिक ताकतों को पटकने के लिए सारे लोग गोलबंद हो गये हैं. राजद ने जहां सभी उम्मीदवार तय कर दिये हैं, वहीं भाजपा और जदयू प्रत्याशी ही तय नहीं कर पा रहे हैं. उन पार्टियों में आग लगी हुई है. चुनावी सर्वे पर उन्होंने कहा कि यह नकद नारायण पर हो रहा है, धरातल पर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र या सारण सीट में हर दिन शाम को सभाएं होंगी.
रामकृपाल ने उछाली गरीबों की पगड़ी : उन्होंने कहा कि रामकृपाल ने बीजेपी में जाकर राजनाथ, सीपी ठाकुर व सुशील मोदी का पैर छूकर गरीबों की पगड़ी उनके पैरों पर रख दी है. वह सामाजिक न्याय का ढोंग करता था. हमने समझा था ठीक लड़का है, लेकिन उसने अच्छा काम नहीं किया. भाजपा में जाकर उसका कैरियर खत्म हो गया है. इससे मेरी तो आंखें खुल गयीं. उसे राज्यसभा सांसद से नहीं हटायेंगे.
हवा-हवाई हो जायेगी भाजपा : उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा हवा-हवाई हो जायेगी. वह बड़े लोगों की पार्टी बन कर रह गयी है. भाजपा मुखौटा है, संघ असली चेहरा है. नरेंद्र मोदी को बिहार में वोट मांगने का अधिकार नहीं है. शिव सेना से उन्होंने गंठबंधन किया है. पटना के राहुल की जिसने हत्या की, बिहारी छात्रों के साथ जो हमेशा मारपीट करते रहते हैं, उनसे हाथ मिलाया है. बिहार की जनता सब देख रही है, उन्हें वोट नहीं देगी. लालू प्रसाद ने कहा कि रामविलास पासवान अपने सिद्धांतों के खिलाफ गये हैं. वे ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पायेंगे. कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो हवा देख कर अपना फैसला लेते हैं और हवा में उड़ गये. पासवान जाति के लोग इनसे नाराज हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि होली में दो-तीन दिन आराम करेंगे. घर में सोयेंगे. राम-श्याम के बगैर कैसी होली के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम तो दूसरे के चरण में चले गये और श्याम तो नीतीश के साथ खुशी मना रहे होंगे कि वहीं रामकृपाल जो उन्हें खदेड़ा था, दूसरी जगह चला गया.