पटना: राजद के बागी विधायक अख्तरुल ईमान जदयू में शामिल हो गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी कार्यालय में सदस्यता ग्रहण करायी. इससे पहले ईमान ने राजद व विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
उन्हें किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलना भी लगभग तय माना जा रहा है. वे कोचाधामन से विधायक थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इनका किशनगंज क्षेत्र में काफी असर है. इनके जदयू में शामिल होने से पार्टी को बल मिलेगा. बिहार में संघर्ष का बिगुल बजा है. अख्तरुल ईमान विशेष राज्य के दर्जा, सांप्रदायिक सद्भाव और न्याय के साथ विकास की यात्र को आगे बढ़ायेंगे.
अख्तरुल ईमान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व में बिहार प्रगति कर रहा है. सीएम ने किशनगंज में अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के लिए जमीन दी और कृषि महाविद्यालय की स्थापना की. साथ ही नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी सबसे आगे खड़े हुए. मौके पर सांसद आरसीपी सिंह, शिक्षा मंत्री पीके शाही, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, लोक प्रकाश सिंह, प्रदेश महासचिव नवीन आर्या आदि उपस्थित थे.