19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह हथियार सप्लायर गिरफ्तार

हिलसा (नालंदा) : अपराधियों व नक्सलियों तक हथियार सप्लाइ करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देशी व एक विदेशी राइफल, 23 कारतूस, हथियार बनानेवाले उपकरण व कार बरामद की गयी है. करायपरशुराय थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली. पुलिस […]

हिलसा (नालंदा) : अपराधियों व नक्सलियों तक हथियार सप्लाइ करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देशी व एक विदेशी राइफल, 23 कारतूस, हथियार बनानेवाले उपकरण व कार बरामद की गयी है. करायपरशुराय थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली. पुलिस ने मारुति कार में सवार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के अंगारपर निवासी हथियार तस्कर मुनारिक बिंद, राजीव रंजन कुमार, सतीश प्रसाद, विश्वनाथ बिंद और गया जिले के नीमचक बथानी थाने के सिंगरैल गांव निवासी देवन महतो व प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया है कि वे कई वर्षों से हथियार बनाने और बिक्री करने का काम कर रहे थे. ये हथियार कई जिले के अपराधियों को बेचे जाते थे. वहीं, ये लोग दूसरे राज्य में जाकर भी हथियार बनाते थे. तस्करों ने कई बार झारखंड में नक्सलियों के ठिकानों पर जाकर भी हथियार बनाने की बात कबूल की है. गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध करायपरशुराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में हिलसा के इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, करायपरशुराय के थानाध्यक्ष राकेश कुमार, तेल्हाड़ा के थानाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे.
हथियार व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
आरा (भोजपुर). जिले के बहोरनपुर थाना पुलिस ने दामोदरपुर बांध के पास छापेमारी कर हथियार और कारतूस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक हत्या का आरोपित है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. उनके पास से पुलिस ने सिंगल बैरल की दो बंदूक, 12 कारतूस व बाइक बरामद की है. पकड़े गये आरोपित जवइनिया गांव के बबन यादव के पुत्र मुन्ना यादव तथा शिव नारायण यादव बताये जाते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया मुन्ना यादव हत्या का आरोपित है. काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी.
बताया जा रहा है कि एसपी क्षत्रनील सिंह को सूचना मिली थी कि दो लोग अवैध हथियार के साथ बहोरनपुर इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने दामोदरपुर बांध के समीप घेराबंदी की. इसी दौरान दोनों बाइक से आ रहे थे.
पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस पकड़े गये शिवनारायण यादव के विरुद्ध अापराधिक मामले का पता कर रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि आरोपितों के पास बंदूक कहां से आयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया मुन्ना यादव हत्या के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें