Advertisement
घर में घुस कर प्रोपर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी में रविवार की रात अपराधियों ने घर में घुस कर प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. दीवार फांद कर अपराधी प्रोपर्टी डीलर के घर में दाखिल हुए थे. घटना के वक्त प्रोपर्टी डीलर अपने घर में सोये हुए […]
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी में रविवार की रात अपराधियों ने घर में घुस कर प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. दीवार फांद कर अपराधी प्रोपर्टी डीलर के घर में दाखिल हुए थे. घटना के वक्त प्रोपर्टी डीलर अपने घर में सोये हुए थे. प्रोपर्टी डीलर को तीन गोली मारी गयी है. परिजन घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बनारस रेफर कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से एक कारतूस बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी निवासी सीताराम सिंह के पुत्र अलख नारायण सिंह रविवार की रात अपने घर में सोये हुए थे. देर रात हथियारबंद अपराधी दीवार फांद कर घर में दाखिल हुए और उन्हें गोली मार दी. अलख नारायण सिंह प्रोपर्टी डीलर हैं. गोली की आवाज सुन परिजनों की नींद टूटी तो हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी फरार हो गये. प्रोपर्टी डीलर की हालत गंभीर बतायी जाती है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद का लग रहा है.
हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी है. घटना के बाद से परिजन दहशत में हैं. इसके पहले भी अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर पर गोली चलायी थी, लेकिन सामने खड़ी बाइक में गोली लग गयी. वहीं जख्मी का बयान लेने सोमवार को देर शाम पुलिस बनारस पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement