Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस लूटपाट कांड : दो रुपये के सिक्के से सिगनल किया फेल
खुलासा. मामला गहमर स्टेशन के समीप राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट का पटना/बक्सर : रविवार की सुबह दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. लूटकांड में शामिल चार लुटेरों को पुलिस ने बक्सर के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के आभूषण […]
खुलासा. मामला गहमर स्टेशन के समीप राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट का
पटना/बक्सर : रविवार की सुबह दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. लूटकांड में शामिल चार लुटेरों को पुलिस ने बक्सर के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के आभूषण और नकदी भी बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि ए-1, बी-7 व बी-8 में सो रहे यात्रियों से लूटपाट की गयी थी, जिसमें 19 हजार रुपये नकदी तथा सोने के आभूषण, घड़ी, अंगूठी, मोबाइल और पर्स की लूट की गयी थी. मुगलसराय जीआरपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने 19 हजार रुपये को आपस में बांट लिया. इसके बाद सभी अपराधी अपने-अपने घर के लिए अलग-अलग रास्ते से रवाना हो गये. पकड़े गये लुटेरों में औद्योगिक थाना क्षेत्र के पालापुर निवासी चंदन वर्मा उर्फ ठेकुआ, करमन टोली बक्सर निवासी के राजा मियां, जज कॉलोनी निवासी फतेह हुसैन तथा औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी ओमप्रकाश राम उर्फ सावंत शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एक बाइक भी बरामद किया है.
मास्टरमाइंड निकला राजा मियां
राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड का मास्टरमाइंड राजा मियां है, जो ट्रेन में टिकट की दलाली के साथ-साथ ऑटो भी चलाता है. घटना की रात बक्सर से ये लोग डुमरांव पहुंचे और डुमरांव जाने के बाद ट्रेन लूट की योजना तैयार की. इसके बाद
लुटेरा गहमर स्टेशन पहुंचे. मुगलसराय जीआरपी ने बताया कि लूटकांड का सरगना राजा मियां है, जो कहां ट्रेन को रोकना, ट्रेन में चढ़ना और लूट की प्लानिंग की थी. इन लूटेरों ने रेलवे ट्रैक के ज्वाइंट में दो रुपये का एक सिक्का डाल दिया था, जिससे सिगनल लाल हो गया. इसके बाद सभी लुटेरे ट्रेन में सवार हुए और लूटपाट किया.
दो डिब्बों के गैप से अंदर घुसे थे लुटेरे : ट्रेन रोकने के बाद दो डिब्बों के बीच के गैप से लुटेरे अंदर दाखिल हुए. अंदर दाखिल होने के साथ ही दो भागों में बंट गये, जिसके बाद लुटेरों ने सो रहे यात्रियों को लुटना शुरू कर दिया. इस दौरान जो भी हाथ आया, उसे लूट कर आराम से फरार हो गये और पकड़ में न आये इसके लिए लूट के मोबाइल और पर्स को वहीं पर तोड़ कर फेंक दिया.
अंगूठी से हीरे को निकाल कर फेंक दिया, बरामद
अपराधियों ने राजधानी एक्सप्रेस लूट में मिले गहनों को बक्सर के कृष्णा सोनार को बेच दिया. इसके बाद कृष्णा सोनार ने हरि सोनार के यहां सोना गलाने के बाद करीब 12 ग्राम सोना के बदले 20 हजार रुपये दिये. वहीं दूसरी ओर, एक अंगूठी में लगे हीरे के नग को लुटेरों ने मामूली पत्थर समझकर कचरे में फेंक दिया. लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने इस हीरे को बरामद कर लिया है.
सभी लुटेरों पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले : पकड़े गये सभी अपराधियों पर लूटपाट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे ज्यादा मामला फतेह पर दर्ज हैं. पुलिस को अनुमान है कि उसकी गिरफ्तारी से कई और ट्रेनों के लूटपाट की घटनाओं का खुलासा हो सकता है.
आधुनिक अनुसंधान से लूटकांड का हुआ खुलासा
राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाहाबाद रेल एसपी ने तीन टीम गठित की थी, जो लगातार छापेमारी कर रही थी. छापेमारी टीम ने मोबाइल पर आये कॉल को ट्रैक किया, जिसमें कई नंबर ऐसे मिले जिसके बाद पुलिस ने उन नंबरों पर नजर रखनी शुरू कर दी. पुलिस को जैसे ही लूटकांड से जुड़े मामले की इनपुट मिली. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में सबसे पहले फतेह हुसैन की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ करनी शुरू की, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. इसके बाद एक-एक अपराधियों की गिरफ्तार होने लगी.
लूटपाट की तसवीर मोबाइल में हुई थी कैद
अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो घटनास्थल पर कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है, जिसके आधार पर पुलिस उसके गिरेवान तक पहुंच जाती है. इस मामले में भी यही हुआ. एक मोबाइल रिकॉर्डिंग मोड पर था, जिसमें सारी वारदात कैद हो गयी. इस आधार पर पुलिस बक्सर तक पहुंची और मोबाइल सर्विलांस तथा आधुनिक अनुसंधान से लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
वीडियो फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी
दानापुर मंडल के टुड़ीगंज स्टेशन के पास पांच अप्रैल को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की चेनपुलिंग करने के आरोप में आरपीएफ ने एक युवक को पकड़ा था, जिसके बाद लोगों ने आरपीएफ के साथ धक्का-मुक्की करते हुए आरोपित को छुड़ा लिया था. इस दौरान वीडियो फुटेज में सारी वारदात कैद हो गयी थी, जिसके आधार पर चिह्नित कर बलिहार निवासी सुमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इलाहाबाद रेल एसपी कविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चोरी की कुछ समान बरामद किये गये हैं और कुछ बरामद करने की कोशिश अभी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement