– विजय सिंह –
पटना : अब चलती ट्रेन की गतिविधियां सीसीटीवी में कै द होंगी. इसमें पटना सहित देश भर की राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस को शामिल किया गया है. पश्चिमी रेलवे की लोकल ट्रेनों के महिला कोच में सीसीटीवी के सफल प्रयोग के बाद रेलवे ने राजधानी व शताब्दी को इस सुविधा से लैस करने की तैयारी की है.
यह फैसला चलती ट्रेन में अराजक गतिविधियों व महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए किया गया है. ट्रेन में महिला यात्रियों से छेड़छाड़, लूट, छिनैती की बढ़ती घटनाओं को रोकने के क्रम में रेलवे की तरफ से यह बड़ा कदम माना जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने सबसे पहले इसका प्रयोग पश्चिमी रेलवे से संचालित लोकल ट्रेनों के महिला कोच में किया. इससे चलती ट्रेन में अराजक गतिविधियों का आंकड़ा नीचे आ गया. इसे देखते हुए रेलवे ने दो विशिष्ट ट्रेन राजधानी व शताब्दी में सीसीटीवी लगाने का फै सला किया है. रेलवे बोर्ड के सचिव ए जग्गा ने इसे बेहतर पहल माना है. सब कुछ ठीक रहा, तो पटना में राजधानी एक्सप्रेस में यह सुविधा देखने को मिलेगी.