मोदी को मनसे के समर्थन पर नीतीश का कटाक्ष
पटना : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधा है. सीएम ने फेसबुक के जरिये कहा है कि भाजपा नेता बिहार में हुंकार और महाराष्ट्र में आभार व्यक्त कर रहे हैं. बिहार के लोग इसका हर तरीके से विरोध करेंगे.
आज भाजपा के नेता बिहार का अपमान करनेवालों से और बिहारियों को जलील करनेवालों से सांठगांठ कर रहे हैं. सीएम ने मनसे पर प्रहार करते हुए कहा कि देश को तोड़ने का प्रयास करनेवाले ऐसे नेताओं की राजनीति में कोई जगह नहीं होनी चाहिए, लेकिन भाजपा उन्हें दिल्ली में बिठाना चाह रही है. ये सांप्रदायिकता व क्षेत्रीय सामंतवाद का नृशंस गंठबंधन है. जनता इसे जरूर नकार देगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब राज्यों को लेकर बिना ज्ञान के कई नेता ग्रोथ-ग्रोथ चिल्ला रहे हैं. वे बाथरूम सिंगर की तरह हैं. इसमें हल्ला बहुत है, लेकिन संगीत नहीं निकल रहा है. जब तक इनसान का विकास नहीं हुआ, तब तक समावेशी विकास की बात करना बेईमानी है. समावेशी विकास के लिए स्थायी विकास जरूरी है.