Advertisement
पति ने पत्नी, बेटे व बेटी को काटा, पत्नी की मौत
तरैया (सारण) : तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 के बगल में स्थित नेवारी गांव में शराबी पति ने पत्नी, दो बेटे व एक बेटी को नशे की हालात में दाब से काट कर जख्मी कर दिया. जख्मी पत्नी, पुत्र व पुत्री का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया. चिकित्सकों ने चारों […]
तरैया (सारण) : तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 के बगल में स्थित नेवारी गांव में शराबी पति ने पत्नी, दो बेटे व एक बेटी को नशे की हालात में दाब से काट कर जख्मी कर दिया. जख्मी पत्नी, पुत्र व पुत्री का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया. चिकित्सकों ने चारों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में पत्नी प्रेमा देवी की रास्ते में मौत हो गयी. नेवारी गांव निवासी जगदीश शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र संजय शर्मा ने शराब के नशे में सोमवार की रात्रि पत्नी प्रेमा देवी, छह वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार,12 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार व नौ वर्षीया पुत्री अंजू कुमारी को दाब से काट कर जख्मी कर दिया. वहीं 14 वर्षीय एक अन्य पुत्र घटना को देख कर भाग निकला. हल्ला सुन कर लोग इकट्ठा हुए और संजय शर्मा को पकड़ लिया.
बांध कर घायलों को रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया. प्राथमिकी उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुंच कर शराबी पति को गिरफ्तार कर थाने लाये. मंगलवार की सुबह घटना से आक्रोशित लाेगों ने शराबबंदी के बाद भी शराब मिलने को लेकर तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 को तीन घंटों तक जाम का दिया. ग्रामीणों के आक्रोश व सड़क जाम की सूचना पाकर सारण एसपी व मढ़ौरा एएसपी घटना स्थल पर पहुंचे. एसपी सारण ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराना चाहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement