11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 झोंपड़ियां जल कर खाक, आधा दर्जन से अधिक सिलिंडर फटे, दहला इलाका

अगलगी. किसी की बेटी की शादी का सामान जला, ताे किसी का ठेला पुलिस व दमकल गाड़ी समय पर पहुंची, नहीं तो दो किमी तक सैकड़ों झोंपड़ियां हो जातीं खाक जलने के बाद बचे हुए सामान को ढूंढ़ते रहे परिवार के सदस्य पटना : शास्त्री नगर थाने के पुनाईचक राजवंशी नगर स्थित महानिदेशक सह नागरिक […]

अगलगी. किसी की बेटी की शादी का सामान जला, ताे किसी का ठेला

पुलिस व दमकल गाड़ी समय पर पहुंची, नहीं तो दो किमी तक सैकड़ों झोंपड़ियां हो जातीं खाक

जलने के बाद बचे हुए सामान को ढूंढ़ते रहे परिवार के सदस्य

पटना : शास्त्री नगर थाने के पुनाईचक राजवंशी नगर स्थित महानिदेशक सह नागरिक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के सामने सड़क किनारे बनीं लगभग 72 झोंपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक सिलिंडर में विस्फोट हुआ, जिससे इलाका दहल गया. अाग की लपटें इतनी भयावह थीं कि अगल-बगल लगे ऊंचे-ऊंचे पेड़ भी जल गये. वहीं, झोंपड़ियाें से सामान निकालने के क्रम में दो लोग आंशिक रूप से जल गये. हालांकि, कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही

शास्त्री नगर थाने की पुलिस दमकल गाड़ियाें के साथ पहुंची. जिससे सैकड़ों झोपड़ियां जलने से बच गयी. वहां करीब दो किलोमीटर तक एक दूसरे से सटे सैकड़ों झोंपड़ियां है. अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती, तो फिर सैकड़ाें झोंपड़ियां जल कर खाक हो जाती. मौके पर सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह और जिला प्रशासन के अन्य आलाधिकारी भी पहुंचे. एसडीओ के अनुसार 6800 का चेक और तीन हजार रुपये नकद भुगतान भी किया गया. साथ ही पीड़ितों के बीच कल सुबह तक के भोजन की व्यवस्था भी की गयी है. आग लगने के कारणों का ठीक से पता नहीं चल सका है. हालांकि इस अगलगी ने यहां रहनेवाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. अब वे आशियाने की तलाश में भटक रहे हैं.

इन-इन लोगों के घर और सामान जले : विमला देवी, उषा देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, दुलारी देवी, उपेंद्र यादव, राजेश कुमार, संतोष कुमार, रामाशंकर महतो, रंजन कुमार, राकेश महतो, इंदू देवी, सविता देवी, अरुण कुमार, संजू देवी, प्रमोद पासवान, लक्ष्मीनियां देवी, उमा देवी, कृष्ण कुमार मंडल, विजय प्रसाद, शीला देवी, गणेश कुमार, उमाशंकर महतो, शंभु कुमार, पिंकू देवी, सोनू साव, सुदामा देवी, रंजू देवी आदि.

दानापुर : थाना क्षेत्र के ताराचक स्थित ब्लू बर्ड्स स्कूल में बुधवार की शाम शॉर्ट सर्किट से लगी आग से करीब हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों के सहयोग से अग्निशामक दस्ते ने आग पर काबू पाया. स्कूल संचालिका उमरवती देवी ने बताया कि अशोक राय के मकान में स्कूल संचालित हो रहा है. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम में करीब तीन बजे स्कूल बंद कर घर गयी थी. एक घंटे के बाद स्थानीय लोगों ने फोन पर सूचना दी कि स्कूल में आग लग गयी है. अग्निशामक पदाधिकारी शशि भूषण ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.

आइआइटी कैंपस में लगी आग

बिहटा. बुधवार की दोपहर में बिहटा के अमहारा में स्थित आइआइटी पटना के कैंपस में अचानक आग लगने से अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया.घटना की सुचना पर अग्निशमन गाड़ी ने पहुंच करीब तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में अचानक लेबर कॉलोनी के समीप झाड़ी से आग की लपटें निकलने लगीं.आग को देख कैंपस में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

खाना बनाने के दौरान आग लगने की आशंका

अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है. कोई बिजली का शॉर्ट सर्किट बता रहा है, तो कोई खाना बनाने के क्रम में सिलिंडर में आग लगने व उसमें विस्फोट होने की बात कह रहा है. आग पूरब की ओर की झोंपड़ी में लगी और धीरे-धीरे बढ़ने लगी. यह घटना 12:32 बजे की है.

उस समय झोंपड़पट्टी में रहनेवाले पुरुष और महिला काम पर निकल चुके थे और घर में केवल छोटे बच्चे या बुजुर्ग थे. अचानक हुई अगलगी और लगातार हो रहे सिलिंडर के विस्फोट के कारण आग का रूप भयंकर हो गया और किसी को भी सामान निकालने की हिम्मत नहीं हुई. एक-दो ने प्रयास किया, तो उनका हाथ आंशिक रूप से जल गया. हालांकि, करीब 72 झोंपड़ियां जलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और आग को आगे बढ़ने से रोका गया. थोड़ी लापरवाही होती, तो आग भयंकर रूप ले लेती.

कुछ ही मिनटों में आ गये आसमान के नीचे

अगलगी के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही लोगों का सामान जल कर खाक हो गया. केवल तन पर कपड़े ही बचे थे. खाना बनाने के सामान, कपड़े, चौकी आदि तमाम जरूरत के सामान जल चुके थे. फायर ब्रिगेड ने आग बुझायी, तो फिर लोग अपने-अपने सामानों को खोजने लगे. लेकिन, राख के अलावे कुछ नहीं निकला. आलम यह था कि किसी की बेटी की शादी के लिए खून-पसीने से कमा कर बनाये गये जेवरात व कपड़े जल कर राख हो गये थे किसी के व्यवसाय के उपयोग में किया जानेवाला ठेला व अन्य जरूरी सामान आग की भेंट चढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें