17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के बाद भी युवती और युवक के शवों की शिनाख्त नहीं, मामला उलझा

मसौढ़ी : बीते शुक्रवार की सुबह मसौढ़ी व पुनपुन पुलिस द्वारा अज्ञात युवती व युवक की लाश बरामद की गयी थी. शनिवार को 24 घंटे बाद भी दोनों की पहचान नहीं हो पायी थी. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से हर प्रयास कर रही है ,लेकिन इसमें उसे अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. गौरतलब […]

मसौढ़ी : बीते शुक्रवार की सुबह मसौढ़ी व पुनपुन पुलिस द्वारा अज्ञात युवती व युवक की लाश बरामद की गयी थी. शनिवार को 24 घंटे बाद भी दोनों की पहचान नहीं हो पायी थी. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से हर प्रयास कर रही है ,लेकिन इसमें उसे अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.

गौरतलब है कि मसौढ़ी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह थाना के सोनकुकरा बधार में सरसों के खेत से 18 वर्षीय युवती का नग्नावस्था में शव बरामद किया था.घटनास्थल के स्वरूप को देखने के बाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने आशंका व्यक्त की थी कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद ही हत्या कर दी गयी .हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद उन्होंने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है.

वहीं, शुक्रवार की ही सुबह पुनपुन थाना के डुमरी स्थित चौबीस पुलवा के पास एक युवक का शव बरामद किया था, उसकी भी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस तो अपने -अपने दावे कर ही रही है, लेकिन एक ही समय में दो थाना क्षेत्रों में अलग अलख एक युवती व एक युवक का शव मिलना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि दोनों घटनास्थल मुख्य सड़क से थोडी दूर पर ही स्थित है. कहीं दोनों घटना को अंजाम देनेवाले एक ही तो नहीं हैं. मालूम हो कि बीते छह माह में अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिले आधा दर्जन शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है .
गौरतलब है कि बीते वर्ष जनवरी से अब तक पूरे अनुमंडल के थाना क्षेत्रों में कुल 43 हत्या का मामला दर्ज हुआ है .सबसे गौर करने वाली बात है कि बदमाशों ने शव फेकने या ठिकाने लगाने के लिए सड़क मार्ग को ही चुना है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें