11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी हस्ताक्षर पर स्वास्थ्य विभाग में 12 लोगों को मिली नौकरी

जिले के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी तरीके से 12 लोगों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर करने का मामला सामने आया है. सिविल सर्जन ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने को आवेदन दिया है. पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख का फर्जी हस्ताक्षर बना स्वास्थ्य विभाग में 12 […]

जिले के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी तरीके से 12 लोगों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर करने का मामला सामने आया है. सिविल सर्जन ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने को आवेदन दिया है.
पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख का फर्जी हस्ताक्षर बना स्वास्थ्य विभाग में 12 कर्मियों की नियुक्ति छह माह पूर्व की गयी थी. इस नियुक्ति में सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक चंदू चौधरी और लिपिक रंजीत कुमार की भी संलिप्तता की बात सामने आयी है. सिविल सर्जन ने फर्जी तरीके से बहाल सभी 12 लोगों सहित प्रधान सहायक और लिपिक पर केस करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि सिविल सर्जन ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्रधान सहायक चंदू चौधरी के मोबाइल नंबर पर पक्ष जानने का प्रयास किया गया, पर उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें