घटना के बाद अपराधी आराम से फायरिंग करते हुए फरार हो गये. पुिलस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. . घटना के संबंध में गार्ड खिरोधरपुर निवासी सुहावन सिंह और चालक प्रमोद राय ने बताया कि अपराधी दो बजे के आसपास जब फैक्टरी से िपकअप वैन पर माल लोड कर बाहर जा रहा था.
इसी दौरान गेट खोलने के क्रम में अपराधी घुसे थे, जो सभी नकाबपोश थे और उनकी उम्र 18 से 25 के बीच थी. फैक्टरी के डायरेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि कार्यालय के अलमारी में साढ़े पांच लाख रुपये रखे थे. जो अपराधी ले गये. साथ ही एक लैपटॉप और मोबाइल भी ले भागे. घटना के बाद अपराधी आराम से पैदल ही रेलवे लाइन की ओर भाग निकले.