Advertisement
एमपी में पकड़े गये ठग गिरोह में पटना का कुंदन भी शामिल
पटना : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में ठगों का गैंग पकड़ा गया है. यह गैंग नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करता है. गैंग में 40 सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आयी है और इनका नेटवर्क अंतरराज्यीय बताया जा रहा है. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में जो दो लोग पकड़े […]
पटना : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में ठगों का गैंग पकड़ा गया है. यह गैंग नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करता है. गैंग में 40 सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आयी है और इनका नेटवर्क अंतरराज्यीय बताया जा रहा है. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में जो दो लोग पकड़े गये हैं उसमें कुंदन कुमार नाम का शख्स पटना के मुसल्लहपुर का रहनेवाला है. पुलिस ने उससे पूछताछ की है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में मध्य प्रदेश की पुलिस टीम बिहार आनेवाली है.
नौकरी का फर्जी विज्ञापन देकर ठगी : यह गैंग प्राइवेट नौकरी और आकर्षक वेतनमान देने का दावा करके विज्ञापन निकलवाता था. विज्ञापन में मोबाइल नंबर भी जारी किया जाता है, जो लोग नौकरी के लिए संपर्क करते थे, उनसे 5 से 10 हजार रुपये की मांग की जाती थी.
लोगों से पैसा फेक आइडी पर खोले गये बैंक एकाउंट में मंगाया जाता था. इसके बाद गैंग के सदस्य एटीएम से पैसे विड्राल करा लेते थे. अब गैंग के दो सदस्य कुंदन कुमार (22) और अशोक यादव के गिरफ्तार किये जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ है. इसमें कुंदन पटना का है और अशोक यादव (30) एमपी के ही नीमखेड़ा का है.
गैंग अब तक कई लोगों से ठग चुका है पैसा, 25 लाख तक की ठगी की बात सामने अायी : यह गैंग कई स्टेट में अपना नेटवर्क खड़ा कर चुका है. अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है. पूछताछ में पता चला है कि अब तक जिन बैंक एकाउंट में पैसा मंगाया गया है. उन खातों से एटीएम के माध्यम से 25 लाख तक की निकासी की जाचुकी है.
मारपीट की जांच करेंगे टाउन डीएसपी
पटना : पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम व बॉडीगार्ड लव कुमार के बीच विवाद मामले की जांच टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद करेंगे. साथ ही बॉडीगार्ड लव कुमार ने उनके साथ ड्यूटी करने की इच्छा नहीं जतायी और फिर एसएसपी ने उसे पुलिस लाइन भेज दिया. पीरबहोर थानाध्यक्ष व बॉडीगार्ड ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है और इस संबंध में दोनों पक्षों की वीडियो वायरल भी हुई. बताया जाता है कि पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम व लव कुमार के बीच ड्यूटी को लेकर कुछ विवाद हुआ. इस पर दोनों के बीच नोक-झोंक हुई और दोनों ने अपनी-अपनी मोबाइल निकाल कर एक-दूसरे की वीडियो बनाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement