15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSP मनु महाराज का व्हाट्सअप पर का फोटो लगा भेज रहा भड़काऊ मैसेज

विजय सिंह पटना : लाल रंग की शर्ट, ब्लैक पैंट और काले रंग के चश्मे में खींची गयी पटना सीनियर सुप्रीटेंडेड आॅफ पुलिस मनु महाराज की तसवीर दो महीने पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी है. यह तसवीर उस समय की है, जब एसएसपी शहर में पुलिस की मुस्तैदी का हाल जानने के लिए […]

विजय सिंह
पटना : लाल रंग की शर्ट, ब्लैक पैंट और काले रंग के चश्मे में खींची गयी पटना सीनियर सुप्रीटेंडेड आॅफ पुलिस मनु महाराज की तसवीर दो महीने पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी है. यह तसवीर उस समय की है, जब एसएसपी शहर में पुलिस की मुस्तैदी का हाल जानने के लिए साइिकल से पटना शहर में निकले थे. लेकिन, अब इसी फोटो का इस्तेमाल साइबर क्रिमिनल कर रहे हैं. जी हां! एक व्हाट्सअप नंबर है जिसके डीपी पर मनु महाराज की तसवीर लगायी गयी है और इस अनजान नंबर से भड़काऊ मैसेजे भेजे जा रहे हैं. अश्लील वीडियो भी शेयर किये जा रहे हैं. इससे माहौल बिगड़ने के आसार हैं. इसकी जानकारी एसएसपी को मिली है. एसएसपी ने व्हाट्सअप नंबर को ले लिया है और इसे ट्रेस किया जा रहा है. एसएसपी ने इसे बेहद गंभीर मामला माना है और कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं है (व्हाट्सअप नंबर-9122327070). इसकी जांच की जा रही है.
एसएसपी के फर्जी एफबी एकाउंट का भी हो चुका है खुलासा : एसएसपी मनु महाराज के नाम से फर्जी एफबी एकाउंट भी बनाये जाने का मामला पहले ही सामने आ चुका है. उनके एकाउंट से नौकरी के नाम पर पैसों की ठगी भी की जा चुकी है. इस मामले में पटना पुलिस ने यूपी के मैनपुरी से एक युवक को गिरफ्तार भी किया था. पूर्व में पटना के सिटी एसपी रह चुके शिवदीप लांडे का भी फर्जी एकाउंट बना कर वसूली की गयी थी. इस मामले में गांधी मैदान और कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज हुआ था.
इस तरह के अफवाह फैलानेवाले मैसेज से रहें अलर्ट
पुलिस अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर अगर किसी प्रकार का एसएमएस आपके भी व्हाट्सअप पर पहुंच रहा है, तो पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें.
व्हाट्सअप नंबर के डीपी पर नहीं जाएं, इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है.
भड़काऊ एसएमएस को फाॅरवर्ड न करें. यह किसी मतभेद फैलाने की चाल हो सकती है.
इस तरह की अराजकता फैलानेवाले अगर आपकी नजर में हो, तो पटना पुलिस को इससे तुरंत
अवगत कराएं.
इस तरह के मैसेज भेज रहे अराजक तत्व, फैला रहे अफवाह
पटना में घुस चुके हैं 10 आतंकवादी, करा सकते हैं विस्फोट, इस मैसेज को अधिक-से-अधिक फाॅरवर्ड करें.
गुजरात से एक ट्रक गाय का मांस लाया जा रहा है. इसको शहर में घुसते ही पकड़वाने में मदद करें.
यह मैसेज 100 लोगों को फाॅरवर्ड करें, आपका भाग्य खुल जायेगा.
अश्लील वीडियो, महिलाओं की नंगी तसवीर भेजी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें