Advertisement
सात क्विंटल गांजा पकड़ाया
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने की कार्रवाई बख्तियारपुर : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से शुक्रवार को भारी मात्रा में गांजा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. कुल 44 पैकेट में 700 किलो के करीब गांजा पकड़े जाने की सूचना है , जिसका बाजार मूल्य लगभग 42 लाख रुपये बताया जाता […]
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने की कार्रवाई
बख्तियारपुर : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से शुक्रवार को भारी मात्रा में गांजा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. कुल 44 पैकेट में 700 किलो के करीब गांजा पकड़े जाने की सूचना है , जिसका बाजार मूल्य लगभग 42 लाख रुपये बताया जाता है.
पुलिस ने गांजा लादे ट्रक के साथ ही चालक व खलासी को भी धर दबोचा. इस पूरे ऑपरेशन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के बिहार-झारखंड के जोनल डायरेक्टर टीएन सिंह अपनी पूरी टीम के साथ खुद मौजूद थे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जोनल डायरेक्टर ने बताया कि तस्करों ने ट्रक संख्या AS -01, DD-1256 पर 44 पैकेट में गांजा लाद कर उसे प्लाई से छिपा दिया था. प्रत्येक पैकेट में 15 किलो गांजा रखा था. गांजा लोड करने के बाद ट्रक त्रिपुरा से फतुहा से जेठुली के लिया चला था.
चालक व खलासी त्रिपुरा के ही निवासी : इस बात की सूचना मिलने पर जोनल डायरेक्टर ने ट्रक का पीछा किया . शुक्रवार को इसकी सूचना बख्तियारपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने नाकेबंदी कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ थाने से सटे पूरब स्थित गणेश चौक के पास ट्रक को पकड़ लिया . पुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया. चालाक सोहन व खलासी रमेश त्रिपुरा के ही रहनेवाले बताये जाते हैं.
पूछताछ के दौरान खलासी व चालक ने बताया कि तस्कर दूसरे वाहन में सवार हो त्रिपुरा से ही ट्रक के आगे -आगे चल रहे थे.चालक व खलासी की निशानदेही पर पुलिस ने तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की, पर तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस गिरफ्तार चालक व खलासी से पूछताछ कर रही है. पुलिस जेठुली के किस तस्कर के पास गांजा जा रहा था, यह बताने से परहेज कर रही है. थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नारकोटिक्स की टीम गांजा लदे ट्रक को पटना लेकर चली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement