13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से गैस एजेंसियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल

मुजफ्फरपुर : 25 फरवरी से गैस उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि, गैस एजेंसियों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल की घोषणा की है. तेल कंपनियों ने गैस एजेंसियों को मार्केट डिसिप्लिन गाइडलाइन (एमडीजी) 2013 पूर्ण रूप से लागू करने का निर्देश दिया है. साथ ही तेल कंपनियों ने इसमें कोताही बरतने वाले एजेंसियों […]

मुजफ्फरपुर : 25 फरवरी से गैस उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि, गैस एजेंसियों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल की घोषणा की है. तेल कंपनियों ने गैस एजेंसियों को मार्केट डिसिप्लिन गाइडलाइन (एमडीजी) 2013 पूर्ण रूप से लागू करने का निर्देश दिया है. साथ ही तेल कंपनियों ने इसमें कोताही बरतने वाले एजेंसियों पर जुर्माने लगाने की बात कही है.

साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर रसोई गैस सिलिंडरों की एक ही कीमत होनी चाहिए, सब्सिडी व गैर सब्सिडी का चक्कर खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इसके विरोध में ऑल इंडिया एलपीजी डीर्लस फेडरेशन (एआइएलडीएफ) व फेडरेशन ऑफ एलपीसी डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ इंडिया (एफएलडीआइ) ने 19 जनवरी को इस हड़ताल की घोषणा की थी. जिसके बाद सरकार ने वार्ता पर बुलाया. वार्ता में सहमति नहीं बनने पर 25 से अनिश्चितकालिन हड़ताल की घोषणा की गई है. जिसमें पूरे देश के 12,600 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर (गैस एजेंसी जो घरेलू गैस सप्लाई करते है) इस हड़ताल में शामिल हो रहे है. उक्त जानकारी बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (बीएलडीए) के महासचिव डॉ राम नरेश सिन्हा ने दी.

* क्यों हो रहा विरोध : डॉ राम नरेश ने कहा कि इस नियम के तहत अगर गैस वेंडर बिना वर्दी पहने गैस डिलीवरी का काम करता है तो तेल कंपनियां गैस एजेंसियों (एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स) को उनके कमीश्न का एक चौथाई जुर्माना लगायेगी. वर्दी गैस एजेंसी देती है अगर वेंडर ने गलती की तो इसका जुर्माना एजेंसी को देना होगा. एजेंसी मालिक को शोरूम में बैठना है. अगर वेंडर बिना पासबुक पर नंबर चढ़ाए सिलिंडर डिलीवरी करता है तो वहीं जुर्माना होगा. अगर यह गलती दूसरी बार होती है, तो जुर्माने की रकम दोगुनी हो जायेगी.

* क्या है एमडीजी 2013 : इसके तहत लीकेज, वजन आदि की जांच के बाद ही सिलेंडर की डिलेवरी करनी है. सिलेंडर की सील उपभोक्ताओं के सामने तोड़नी है. किसी भी सूरत में उपभोक्ताओं को कम वजन का वाला सिलिंडर नहीं देना है. अगर उपभोक्ता सीधे गैस एजेंसी के गोदाम से सिलिंडर लेते है तो उन्हें 16.50 पैसे गैस एजेंसी को उन्हें लौटाना है. गैस एजेंसियों को हर हाल में कम से कम दो दिन का स्टॉक रखना है. गैस कनेक्शन के लिए मिलने वाले आवेदन को सीधे खारिज नहीं करना है.

* तेल कंपनियों ने एमडीजी-2013 लागू करने का दिया निर्देश

* लागू नहीं होने पर कठोर जुर्माने का प्रावधान

* रसोई गैस सिलिंडरों की एक ही कीमत होनी चाहिए, सब्सिडी व गैर सब्सिडी का चक्कर

खत्म हो.

* इसके विरोध में गैस एजेंसियों ने अनिश्चिकालिन हड़ताल की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें