पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मैं सब कुछ देख रहा हूं. अंधा नहीं हूं. हमने संकट के समय में रामविलास पासवान को मदद की थी. वह दलित नेता हैं. हम दुराव और भगाओ की मानसिकता नहीं रखते हैं. पटना में राजद के कार्यकारी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान धर्मनिरपेक्ष छवि के नेता हैं.
लोजपा के भाजपा के साथ गंठबंधन की बात विश्वसनीय नहीं लगती है. उन पर परिवार का दबाव है. हो सकता है यह सीटों को लेकर दबाव की राजनीति हो. अगर वह वहां जायेंगे भी, तो वहां टिक नहीं पायेंगे.