11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को महिला आतंकी से खतरा!

मुजफ्फरपुर: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली पर महिला आतंकी का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया विभाग ने आगाह किया है, रैली के दौरान महिला आतंकी गर्भवती का वेष धारण कर पहुंच सकती हैं. इसलिए रैली में ऐसी महिलाओं पर विशेष नजर रखी जायेगी. पुलिस अधिकारियों का मानना है, महिला आतंकी […]

मुजफ्फरपुर: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली पर महिला आतंकी का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया विभाग ने आगाह किया है, रैली के दौरान महिला आतंकी गर्भवती का वेष धारण कर पहुंच सकती हैं. इसलिए रैली में ऐसी महिलाओं पर विशेष नजर रखी जायेगी. पुलिस अधिकारियों का मानना है, महिला आतंकी पेट पर बम या कोई विस्फोटक बांध कर रैली में आ सकती हैं. आम तौर पर पुलिस कर्मी महिला को गर्भवती देख उसे चेक नहीं करते हैं.

पटना से शुक्रवार को आये विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एसके भारद्वाज ने बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को सचेत किया है. साथ ही कहा कि रैली में आने वाली महिलाओं पर विशेष चौकसी बरतनी है. अमूमन गर्भवती महिलाएं किसी पार्टी की रैली में नहीं आती हैं. मैदान के प्रवेश द्वार पर महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगी. ऐसी महिलाओं को मेटल डिटेक्टर से चेक किया जायेगा.

रैली के दौरान नरेंद्र मोदी को इंडियन मुजाहिद्दीन, सिमी साहिन सहित एक दर्जन आतंकी संगठनों से खतरा है. वे आतंकियों की हिट लिस्ट में हैं. उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि देश के दस टॉप टेन ऐसे लोग हैं, जिनकी सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है. इस सूची में नरेंद्र मोदी भी शामिल है.

रैली की गाड़ियों की भी होगी जांच
नमो की रैली में पूरे उत्तर बिहार से लोगों के आने की संभावना है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रैली में आने वाले वाहनों को भी चेक किया जायेगा. यह भी आशंका जतायी जा रही है कि आतंकवादी भीड़ में शामिल होने के लिए रैली के वाहन का प्रयोग कर सकते हैं. पटना में रैली के दौरान इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी मंच तक नहीं पहुंच पाये थे, लेकिन मैदान की सुरक्षा व्यवस्था का घेरा तोड़ दिया था. इसलिए मुजफ्फरपुर की रैली में ऐसी कोई भी चूक नहीं हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है.

रैली में चार हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात
नरेंद्र मोदी की तीन मार्च की रैली में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये जायेंगे. किसी भी स्तर पर चूक नहीं हो, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था होगी. रैली में सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त रहे, इसके लिए शुक्रवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एसके भारद्वाज व एडीजी सुनील कुमार(विशेष शाखा) ने डीआइजी कार्यालय में बैठक की. इसमें विशेष शाखा के आइजी जीतेंद्र सिंह गंगवार, आइजी पंकज दाराद, डीआइजी अमृत राज, डीएम अनुपम कुमार, एसएसपी सौरभ कुमार, एएसपी मुख्यालय अशोक कुमार, एएसपी पूर्वी राकेश कुमार, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, प्रभारी नगर डीएसपी संजय कुमार, विशेष शाखा के डीएसपी जावेद महमूद सहित शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार व विशेष शाखा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

दस जिलों से आयेंगे पुलिसवाले
बैठक में पुलिस लाइन मैदान में नमो की प्रस्तावित रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई. हालांकि, मैदान को लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बैठक में पुलिस लाइन मैदान के चारों तरफ बने मकान को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम पर अधिकारियों की राय ली गयी. रैली के दौरान 10 जिलों से करीब चार हजार पुलिस कर्मी की तैनाती का निर्णय लिया गया. जिले में तीन साल से अधिक समय तक तैनात रहे सब इंस्पेक्टर रैंक के सभी अधिकारियों को रैली के लिए बुलाये जाने का निर्णय लिया गया है.

वाहनों का आवागमन रहेगा बंद : नमो के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के दौरान एक किमी पूर्व से ही वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जायेगा. रैली में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को अलग से पहचान पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है. उनके लिए दो तरह के पहचान पत्र जारी किये जायेंगे. जिले में व दूसरे जिले से आने वाले पुलिस कर्मियों का पहचान पत्र अलग-अलग रंग के होंगे. मैदान में अंदर के प्रवेश द्वार के निकट जिले के ही पुलिस कर्मी को तैनात किया जायेगा.

गुजरात पुलिस करेगी मंच की सुरक्षा : बताया जाता है, मंच की सुरक्षा गुजरात पुलिस के हवाले रहेगी. उसके आसपास सहित पूरे मैदान के चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. भीड़ के बीच में भी महिला व पुरुष पुलिस कर्मी सादे लिबास में तैनात रहेंगे. बैठक के दौरान रैली के लिए मैदान का अंतिम मुहर नहीं लगने के कारण दोनों अधिकारियों ने मैदान का बिना निरीक्षण किये ही वापस लौट गये. बताया जाता है कि बैठक के दौरान पुलिस लाइन मैदान के अलावा, सिकंदरपुर स्टेडियम, बखरी स्थित मैदान व पताही हवाई अड्डा के मैदान पर भी चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें