10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी, मिला सुसाइड नोट

आत्महत्या. राजगीर की रहनेवाली थी विवाहिता सुसाइडल नोट में िलखा मां, मैं गलत नहीं थी पटना : पीरबहोर थाने के मखनियां कुआं रोड में मां संतोषी गर्ल्स हॉस्टल में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्रा प्रिया (25) ने खुदकुशी कर ली. उसने दुपट्टे से पंखे लगाने के लिए लगी पाइप से फांसी […]

आत्महत्या. राजगीर की रहनेवाली थी विवाहिता
सुसाइडल नोट में िलखा मां, मैं गलत नहीं थी
पटना : पीरबहोर थाने के मखनियां कुआं रोड में मां संतोषी गर्ल्स हॉस्टल में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्रा प्रिया (25) ने खुदकुशी कर ली. उसने दुपट्टे से पंखे लगाने के लिए लगी पाइप से फांसी का फंदा बनाया और झूल गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पीरबहोर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने उसके कमरे से एक सुसाइडल नोट बरामद किया गया है.
जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं बताया है और उसमें केवल यह अंकित किया है कि मां तुमने मुझ पर भरोसा नहीं किया, मैं गलत नहीं थी. तुम तो मुझ पर भरोसा करती. अब हम इतना ही कहेंगे और अब हम सबसे दूर जा रहे है, जहां से कभी वह वापस नहीं लौट के आये. अंत में उसने ऑलवेज बॉय भी लिखा है. हालांकि पुलिस हर विंदु पर छानबीन कर रही है.
छात्रा मूल रूप से नालंदा के राजगीर के हसनपुरा की रहने वाली है. उसकी शादी नालंदा के चंडी थाने के राजनबिगहा निवासी राकेश से हुई थी और एक बच्चा भी है. लेकिन यह पढ़ने के लिए पटना के हॉस्टल में रह रही थी. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि मामला खुदकुशी का है. घटनास्थल से एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
बताया जाता है कि उसके कमरे में रहने वाली रूम मेट नालंदा के अंबा निवासी मणी भी अपने घर कुछ दिन पहले गयी थी. यह अपने कमरे में इन दिनों अकेली थी. उसने गुरूवार की रात दस बजे खाना मंगवाया था, लेकिन नहीं खाया था. शुक्रवार को उसका दरवाजा देर तक नहीं खुला तो फिर छानबीन के बाद पता चला कि उसने फांसी लगा ली है.
इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उक्त हॉस्टल में करीब 45 छात्राएं रहती है और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करती है. रिया के पिता अवधेश प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी छह माह से वहां रह रही थी और सीडीपीओ की तैयारी कर रही थी. उसकी शादी 2011 में हुई थी. उन्होंने बताया कि उनकी बात बेटी से हुई थी, लेकिन ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह तनाव में थी. उन्हें हॉस्टल संचालक अजय कुमार ने खुदकुशी किये जाने की जानकारी दी, इसके बाद वे लोग वहां पहुंचे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें