कटिहार : हामिद मुबारक के जदयू मेंशामिल होने पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कटिहार के जिलाध्यक्ष मो मोजिबुर रहमान की अध्यक्षता में कटिहार रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान हामिद ने बताया कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यो से प्रभावित जदयू में शामिल हुए हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया इनके पार्टी में शामिल होने से जदयू को आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा होगा. मौके पर अधिवक्ता मो अहसन, मो उमर अली, मो मतीन, मो कमरू जमा, जियाउल हक, मो अब्दुल रउफ, मो अशरफूल हक, मो नवाब, मो इंजमामुल हक, मो इकराम, मो नईम, मो मनीर, मो सिकंदर, मो फहीम, मो मुजाहिद, अशफाक करीम, मो मामून, मो नजीर, मो नय्यर, मो नईमुद्दीन, मो तसलीम, मो खालिक उपस्थित थे.