गढ़पुरा (बेगूसराय). स्कूली छात्रओं ने विद्यालय के ही छात्र से तंग आकर न्याय के लिए मजबूर होकर गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मामला मध्य विद्यालय, मछराहा रजाैर पंचायत का है. उक्त विद्यालय के वर्ग अष्टम की कई छात्रओं का ने बताया कि क्लास के ही कुछ छात्रों के द्बारा करीब एक महीने से विद्यालय जाने-आने के क्रम में अश्लील हरकत की जा रही है. मना करने पर कहते हैं कि जैसा कहेंगे, वैसा ही तुम लोग करोगी. इसकी शिकायत हम सभी छात्र विद्यालय प्रधान व शिक्षक-शिक्षिका से भी की, किंतु जब 17 फरवरी, 2014 को जब उक्त लड़के ने फिर हमलोगों के साथ अश्लील हरकत करते हुए मोबाइल से फोटो भी खींच ली.तब हमलोगों ने विरोध किया.विरोध करने पर हमलोगों के साथ मारपीट करते हुए लड़कों ने गाली-गलौज करने लगा. इसकी शिकायत शिक्षकों व मुखिया को दी. पर इन बातों पर अमल नहीं किया गया. इस तरह की घटना छात्रओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. सड़क जाम की घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा थाने के अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों व उक्त छात्रओं से बातचीत कर समझा-बुझा कर रोड को जाम से मुक्त कराया. इस संबंध में आवेदन में चार लड़कों के नाम हैं, जिन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया कि बदसलूकी करनेवाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. इस घटना को लेकर कांड संख्या 22/14 दर्ज कराया गया है. जाम के कारण सड़कों पर आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
छात्रों से आजिज छात्रएं सड़क पर उतरीं
गढ़पुरा (बेगूसराय). स्कूली छात्रओं ने विद्यालय के ही छात्र से तंग आकर न्याय के लिए मजबूर होकर गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मामला मध्य विद्यालय, मछराहा रजाैर पंचायत का है. उक्त विद्यालय के वर्ग अष्टम की कई छात्रओं का ने बताया कि क्लास के ही कुछ छात्रों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement