मनेर : मगंलवार कर देर शाम श्रीनगर, जमुनीपुर मोड़ के पास से कार पर सवार लोगों द्वारा चार वर्षीय बच्चे का अपहरण किये जाने के मामले को लेकर थाना परिसर में घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा होता रहा. वहीं, मामले का खुलासा काफी देर बाद हुआ कि बच्चे की मां ने अपने पहले पति को छोड़ कर दूसरी शादी रचा ली है और बेटे को अपने साथ रखती थी. बच्चे के पिता ने मौके का फायदा उठा कर बच्चे को अपने साथ ले गये. इस घटना को लेकर काफी देर तक पुलिस भी परेशान व उलझी रही. पुलिस ने उक्त कार को पड़ावपर सड़क के किनारे से बरामद कर लिया. बताया जाता है कि मुसेपुर की रहनेवाली गुड़िया देवी की शादी पांच वर्ष पहले छितनावां के नागमणि प्रसाद के साथ हुई थी.
Advertisement
पिता ने उठाया बेटे को, मां ने कहा अपहरण हुआ
मनेर : मगंलवार कर देर शाम श्रीनगर, जमुनीपुर मोड़ के पास से कार पर सवार लोगों द्वारा चार वर्षीय बच्चे का अपहरण किये जाने के मामले को लेकर थाना परिसर में घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा होता रहा. वहीं, मामले का खुलासा काफी देर बाद हुआ कि बच्चे की मां ने अपने पहले पति को छोड़ […]
शादी के बाद इनलोगों को एक बेटा व एक बेटी हुई. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद पत्नी ने पति से अलग रहने का निर्णय लेते हुए बेटी को उसके पिता के पास ही छोड़ दिया और बेटा को लेकर महिलाश्रीनगर के लालू कुमार नामक युवक के साथ रहने लगी. साथ ही महिला ने उक्त युवक से दूसरी शादी रचा ली. महिला के पहले पति नागमणि ने अपने बेटे को साथ रखने के लिए तरह तरह का हथकंडा अपनाया, लेकिन असफल रहा. मंगलवार को बच्चा पास की दुकान से समोसा खरीदने के लिए गया.
इसी बीच पिता ने बच्चे को उठाकर कार में बैठाकर मनेर की ओर निकल गया. वहीं बच्चे की मां गुड़िया देवी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया है और मनेर की ओर भागे हैं. सूचना पर पुलिस ने उक्त कार का पीछा किया. पड़ावपर जाम को देख कर कार पर सवार सभी लोग कार सड़क के किनारे छोड़ कर बच्चे को लेकर भाग निकले. कार को पुलिस ने जब्त कर लिया.
`इसके बाद महिला अपने दूसरे पति व उसके परिवार के लोगों के साथ पहुंच कर पुलिस को काफी देर तक बच्चे का अपहरण किये जाने की बातों में उलझाये रखा. पुलिसिया पूछताछ के बाद महिला ने पूरा मामला पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी शादी है और उसके पहले पति बेटे को ले गये हैं. वहीं इसे लेकर आसपास के काफी लोगों की भीड़ भी थाने में जुटी रही. इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि महिला की दो शादी है और बच्चे को उसके पिता ले गये हैं. महिला पुलिस को उलझा कर रखे हुई थी. गंभीरता से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement