पटना: व्यवसायी मोहन खंडेलवाल के पुत्र शिवम के अपहरण मामले में फरार मास्टरमाइंड चालक गिरीश पाठक व उसकी पत्नी अनामिका पाठक का फोटो एसएसपी मनु महाराज ने जारी किया है.
उन दोनों का फोटोग्राफ होटल लार्ड शिवा में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज से निकाला गया है. उन दोनों की सारी हरकतें होटल में लगे कैमरे के वीडियो फुटेज में कैद है.
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले भी गिरीश अपनी पत्नी अनामिका से मिलने के लिए होटल में गया था. अनामिका उस होटल में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत थी. एसएसपी ने अपील की है कि उन दोनों को अगर कोई देखता है, तो उसकी सूचना तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या फिर उसके मोबाइल नंबर पर दे सकता है. उनकी सूचना को भी गुप्त रखी जायेगी.