11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प रैली की तैयारी को लेकर जनसंपर्क

पटना: राजधानी के दीदारगंज में 16 फरवरी को जदयू द्वारा आयोजित होनेवाली संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं हुईं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक व जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने मंगलवार […]

पटना: राजधानी के दीदारगंज में 16 फरवरी को जदयू द्वारा आयोजित होनेवाली संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं हुईं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक व जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने मंगलवार को अतिपिछड़ा संकल्प रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

यह रथ जिले के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों के सभी प्रखंडों व पंचायतों में अतिपिछड़ा समाज से रैली में भाग लेने की अपील करेगा. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कुम्हरार, बांकीपुर और दीघा विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ओपिनियन पोल के जरिये चाहे जितने भी हथकंडे अपना ले, लेकिन जमीनी सच्चई यही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करिश्माई छवि को बिहार के जन-जन का समर्थन प्राप्त है.

उधर, पार्टी के पटना महानगर इकाई द्वारा गर्दनीबाग के कच्ची तालाब में संकल्प रैली की सफलता के लिए एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दीघा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अध्यक्ष प्रांशु प्रकाश ने की. इस सभा में जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को मुख्यमंत्री कृतसंकल्प हैं. उन्होंने सभी मुहल्लेवासियों से इस रैली में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की.

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में जदयू के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कंकड़बाग के हनुमान नगर, भिखना पहाडी मोड आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. इस सभा में पार्वती देवी, सुनीता साक्षी, अशोक कुमार, इम्तियाज अहमद अंसारी, रवींद्र कुशवाहा, अरुण कुमार सिन्हा आदि ने भाग लिया और लोगों को दीदारगंज की संकल्प रैली में पहुंचने का आमंत्रण दिया. लोकनायक जयप्रकाश विश्व शांति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में बुद्धिजीवियों और कलमजीवियों ने राजवंशी नगर, शास्त्री नगर, पटेल नगर, शिवपुरी, सीडीए कॉलोनी तथा शेखपुरा मोड़ पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व जदयू नेता डॉ एमके मधु ने कहा कि खनिज संपदा से वंचित एवं उद्योग क्षेत्र में उपेक्षित बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा न्यायोचित अधिकार है. जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह व नंदकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार को संकल्प रैली के लिए विकास रथ से डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, कंकड़बाग, हनुमान नगर व चिरैयाटांड़ समेत कई इलाकों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया. दोनों नेताओं ने लोगों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग के लिए संकल्प रैली को सफल बनाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें