Advertisement
जेल के बाहरी इलाकों में भी चेकिंग के दिये गये निर्देश
पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर जेल में मंगलवार की अहले सुबह छापेमारी की गयी. सदर एसडीओ माधव प्रसाद व सिटी एसपी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी करीब घंटे चली. इस दौरान कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही. छापेमारी में जेल के अंदर कैदियों के बैरक से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. अधिकारियों ने […]
पटना/फुलवारीशरीफ : बेऊर जेल में मंगलवार की अहले सुबह छापेमारी की गयी. सदर एसडीओ माधव प्रसाद व सिटी एसपी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी करीब घंटे चली. इस दौरान कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही. छापेमारी में जेल के अंदर कैदियों के बैरक से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये.
अधिकारियों ने हार्ड कोर क्रिमिनल समेत उन सभी बैरकों की तलाशी ली, जिसमें किसी आपत्तिजनक सामान के बरामद होने की गुंजाइश थी. विशेष कर आतंकियों के वार्डों को भी खंगाला गया. जेल के सभी वार्डों में कैदियों के बिस्तर और उनके निजी सामानों की भी तलाशी ली गयी. जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में मोबाइल का चार्जर, साथ ही मेमोरी कार्ड और मोबाइल का सिम बरामद किये गये.
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी चीजों को जब्त कर उनकी जांच की बात कही जा रही है. काराधीक्षक रूपक कुमार ने बताया की एक मोबाइल चार्जर, मेमोरी कार्ड, सिम आदि बरामद किये गये. जेल की सुरक्षा में जरा भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement