Advertisement
बाढ़ में बस-कंटेनर में भिड़ंत, 24 जख्मी
बाढ़. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की लक्जरी बस की सीधी टक्कर बाढ़ थाने के अस्पताल चौक के पास मंगलवार की रात कंटेनर से हो गयी. हादसे में बस पर सवार दो दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घायलोें में पटना निवासी बस का चालक जोगेंद्र प्रसाद भी शामिल है. रात करीब एक बजे पटना से […]
बाढ़. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की लक्जरी बस की सीधी टक्कर बाढ़ थाने के अस्पताल चौक के पास मंगलवार की रात कंटेनर से हो गयी. हादसे में बस पर सवार दो दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घायलोें में पटना निवासी बस का चालक जोगेंद्र प्रसाद भी शामिल है. रात करीब एक बजे पटना से पूर्णिया जा रही निगम की बस चालक की लापरवाही के कारण कंटेनर से टकरा गयी. हादसे में कटिहार निवासी राहुल सिंह, तेघड़ा निवासी कृपाशंकर, गड़हरा निवासी मुकेश कुमार, दानापुर निवासी कुमार गौरव, पूर्णिया निवासी दिलीप सिंह, उपेंद्र राय, सुरेश, आनंद, दिलीप उरांव, पटना निवासी कार्तिक, अभिषेक सिंह, चंदन, संजय, भागलपुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह, सिंटु, तथा मुंगेर निवासी विकास आिद यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. बस ने कंटेनर में टक्कर मारी है, जिसके कारण हादसा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement