गोपालगंज/मुजफ्फरपुर . भाकपा माओवादी मुजफ्फरपुर-वैशाली सब जोनल कमेटी के सचिव सुमित ने सकरा के मिश्रौलिया में सड़क निर्माण कंपनी जेकेएम इंफ्रा लिमिटेड के कैंप पर हमले की जिम्मेवारी ली है. अखबार के दफ्तर में फोन कर सुमित ने बताया कि अब अगला निशाना साहेबगंज के बंगरा घाट पुल निर्माण कंपनी, सिंह कंस्ट्रक्शन के मालिक शैलेश सिंह, समस्तीपुर के ठेकेदार अनिल सिंह, बिजली कंपनी रंजीत कंस्ट्रक्शन सहित अन्य कंपनियां है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर के गायघाट, बंदरा, कटरा, औराई, सकरा व कुढ़नी के सभी ईंट भट्ठा मालिकों को अपना निशाना बनाते हुए पचास हजार रुपये सालाना लेवी की मांग की है. बंगरा घाट पुल निर्माण लागत राशि 508 करोड़ का पांच फीसदी यानी 25 करोड़ चालीस लाख रुपये मांगी है.
सुमित ने बताया कि मिश्रौलिया की कार्रवाई पार्टी के दिशा-निर्देश को पालन नहीं करने को लेकर किया गया है. साथ ही छोटे व्यवसायियों से अपील की है कि पार्टी को चंदा देकर सशक्त कृषि क्रांति व छापेमार युद्ध में सहयोग करें. पार्टी उदारीकरण, निजीकरण व भूमंडलीकरण के खिलाफ जनता को सशक्त संघर्ष में उतार कर नव जनवादी क्रांति को सफल बनायेगी. आगे जनता के संघर्ष में बाधक बनने वाले सामंती, गुंडा व पुलिस गठजोड़ के खिलाफ पार्टी जन अदालत लगा कर सजा देगी.