13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज तोड़नेवाले को नहीं करने देंगे देश का नेतृत्व : नीतीश

सहरसा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि देश व समाज को तोड़नेवालों को देश का नेतृत्व कभी नहीं करने देंगे. जो लोग सांप्रदायिकता के नाम पर दिल्ली जाना चाहते हैं, उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया जायेगा. मोरचाबंदी शुरू हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली में 11 दलों ने साथ चलने का निर्णय […]

सहरसा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि देश व समाज को तोड़नेवालों को देश का नेतृत्व कभी नहीं करने देंगे. जो लोग सांप्रदायिकता के नाम पर दिल्ली जाना चाहते हैं, उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया जायेगा. मोरचाबंदी शुरू हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली में 11 दलों ने साथ चलने का निर्णय लिया है. हमने फेडरल फ्रंट बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. यह देश में सबसे मजबूत गंठबंधन होगा. वह सहरसा के पटेल मैदान में जदयू की प्रमंडलीय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने बगैर नरेंद्र मोदी का नाम लिए कहा कि समाज में कुछ लोग अलगाव पैदा करना चाहते हैं. माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पर, हमें ऐसे हवाबाजों से सतर्क रहना है. भाजपा तो ऐसे हवा फैला रही है, मानो उनकी सरकार बन गयी हो, बस शपथ लेना बाकी रह गया हो. कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रचार तंत्र के बल पर हवा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे.

फेडरल फ्रंट का जिक्र करते उन्होंने कहा कि अभी इसका विधिवत गठन भी नहीं हुआ और हवाबाजों को परेशानी शुरू हो गयी. कोलकाता से बयान भी आ गया. जो भाईचारे और एकजुटता को खत्म करना चाहते हैं, उनकी बिहार में भारी पराजय तय है. हम हवा में तैरनेवाले नहीं, जमीन पर रहनेवाले लोग हैं. विकास की पटरी पर बिहार को दौड़ते रहने के लिए दिल्ली में हमारा मजबूत होना जरूरी है. अगर दिल्ली में हमको सीट नहीं मिली, तो हमारी यहां की सरकार भी नहीं रह पायेगी.

विशेष राज्य का दर्जा लेने का संकल्प दोहराते मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है. दिल्ली में हुई रैली के बाद केंद्र भी जागा था. कमेटी बनी. लगा अब मिल जायेगा, लेकिन दिल्ली में बैठे कुछ लोगों ने लंगड़ी मार दी. उन्हें लगा कि इसका सारा श्रेय जदयू को मिल जायेगा, इसलिए बैठक ही टाल दी गयी. लेकिन यह हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे. लोकसभा चुनाव में हमारी जीत इस संकल्प को और मजबूत करेगी.

कोसी का जिक्र करते उन्होंने कहा कि पहले से बेहतर कोसी बनाने में लगे हैं. बलुआहा में पुल बना. विजय घाट में तैयार होनेवाला है. सड़क, पुल-पुलियों का निर्माण हो रहा है. कोसी पुनर्वास योजना प्रगति पर है. जिस प्रकार बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता, उसी प्रकार कोसी व मिथिला के विकास के बगैर बिहार का विकास नहीं हो सकता.

सहरसा की संकल्प रैली में जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में तीसरे मोरचे की ही सरकार बनेगी. अभी हमलोगों ने 11 पार्टियों के साथ बैठक की है. इसमें केरल, तमिलनाडु, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों की पार्टियां हैं यानी हमारा भौगोलिक परिदृश्य काफी बड़ा है. केंद्र में एक बार बीजेपी की सरकार बनी है. उसमें भी हमारा सहारा था. वीपी सिंह, चंद्रशेखर, देवगौड़ा, गुजराल सभी जदयू के सहयोग से पीएम बन पाये. ऐसा ही इस बार भी होगा. देश में कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार, महंगाई व घोटाले का माहौल है. भाजपा हमारे साथ थी, लेकिन हमारे द्वारा उठाये गये मुद्दों ने जब जोर पकड़ लिया तो भाजपा इसका फायदा अकेले लेने की कोशिश में लग गयी और विवादास्पद मुद्दे व व्यक्ति को सामने ले आयी, जिसके कारण हमने समर्थन वापस ले लिया. हमने देश में कई बार सरकार बनायी है. लेकिन, विपक्ष की एकता को तोड़नेवाली भाजपा ऐसा कभी नहीं कर पायेगी. यह तय है कि भारत में तीसरे मोरचे की ही सरकार बनेगी.

रैली को मंत्री विजेंद्र यादव, जीतन राम मांझी, नरेंद्र सिंह, नरेंद्र नारायण यादव, रेणु कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद दिनेश चंद्र यादव, विश्वमोहन कुमार, विधायक डॉ अरुण कुमार, नीरज कुमार बबलू, रत्नेश सादा, सुजाता देवी, लेसी सिंह, अमला देवी, बीमा भारती, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधान पार्षद इसराइल राइन, हारुण रशीद, विजय कुमार वर्मा सहित अन्य ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें