बांका : चौबटिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक से नक्सली संगठन ने लेवी के रूप में 50 हजार रुपये देने की मांग की है. पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर झारखंड जोनल कमेटी के भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) संगठन द्वारा सड़क निर्माण एजेंसी के संवेदक से बुधवार को एक पत्र देकर लेवी की मांग की गयी है.
लेवी नहीं देने पर दो दिन के अंदर काम बंद कराते हुए मौत के घाट उतारने की धमकी दी है. इसको लेकर उक्त एजेंसी के संवेदक सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने गुरुवार को बांका एसपी को एक आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी को दिये गये आवेदन में संवेदक ने कहा है कि मेरे फर्म द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल बांका-02 के अधीन जमदाहा से जयपुर झारखंड सीमा तक सड़क मरम्मत की जा रही है़
इसमें उक्त तिथि को दिन के 11 बजे बिना नंबर के दो मोटरसाइकिल पर मुंह पर काला गमछा लपेटे हुए चार नक्सलियों ने रोलर चालक को यह धमकी भरा पत्र सौंपा. रोलर चालक ने यह पत्र मुंशी को दे दिया. मुंशी से यह धमकी भरा पत्र मुझे प्राप्त हुआ है.
संवेदक ने बताया है कि नक्सली द्वारा दिया गया पत्र पहला नहीं है. इसके पूर्व भी 27.07.15 को दुधियातरी गांव में पुल निर्माण के दौरान नक्सली द्वारा लेवी की मांग की गयी थी. लेवी नहीं देने पर नक्सलियों द्वारा एक जेसीबी, ट्रैक्टर, बेलोरो व मोटरसाइकिल सहित अन्य सामानों को आग के हवाले कर दिया गया था और सोयी अवस्था में कुछ कर्मियों के साथ मारपीट की गयी थी़
उधर एसपी ने इस मामले में बताया है कि संवेदक की पूर्ण सुरक्षा की जायेगी. लेवी मांगने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस मामले पर पुलिस की कड़ी नजर है.