पटना : बिहार के समाज कल्याण मंत्री पद से परवीन अमानुल्लाह के इस्तीफा देने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीतीश मिश्र को समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि बीती रात जारी एक अधिसूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव पर राज्यपाल डी वाई पाटिल ने ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीतीश मिश्र को समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
उल्लेखनीय है कि परवीन अमानुल्लाह का इस्तीफा मुख्यमंत्री द्वारा भेजे जाने पर राज्यपाल ने कल देर शाम स्वीकार कर लिया था.पूर्व राजनयिक और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के सदस्य सैयद शाहबुद्दीन की पुत्री और वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अफजल अमानुल्लाह की पत्नी परवीन अमानुल्लाह ने यह कहकर दो दिन पूर्व समाज कल्याण मंत्री, विधायक और जदयू की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था कि उनके विभाग में जो पारदर्शिता छह महीने में लायी जा सकती थी, वह अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान नहीं ला सकीं.